ETV Bharat / state

IT RAID: नारायण दास के ठिकानों में दफन राज रोज हो रहे उजागर, चौथे दिन सोने-चांदी की ईंट और 3 करोड़ रुपये बरामद - Bullion trader Narayan Das Saraf

वाराणसी के स्वर्ण कारोबारी के ठिकानों पर बॉलीवुड फिल्म रेड (Raid Film) की तर्ज पर 4 दिनों से लगातार आयकर विभाग की छापेमारी (IT Raid in Varanasi) जारी है. कारोबारी के घर और शोरूम में छिपाए गए करोड़ों रुपये और आभूषण टीम को मिल रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 4:08 PM IST

वाराणसीः सराफा कारोबारी नारायण दास सर्राफ के ठिकानों और शोरूम पर आयकर विभाग की छापेमारी चौथे दिन भी जारी रही. चौथे दिन शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम को 3 करोड़ से अधिक नगदी, बेशकीमती हीरे, सोने की छोटी-बड़ी ईंटें और चांदी की सिल्लियां बरामद हुई हैं. ये सभी आभूषण और वस्तुएं सर्राफ ने छिपाकर रखे थे और इनका कोई भी डाटा मौजूद नहीं था. इससे पहले और शुक्रवार को बरामद हुए सामानों को आयकर विभाग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में सरकार के खाते में जमा कराया है. इसके साथ ही हीरे और सोना की पहचान और उसकी सही कीमत जानने के लिए विशेषज्ञों की टीम जांच कर रही है.

फाइल और दस्तावेजों में भी फर्जीवाड़ा
स्वर्णम ज्वैलर्स दुर्गाकुंड, नारायण दास एंड संस अर्दली बाजार, नारायण दास ज्वैलर्स चौक समेत सभी दुकानों पर एकसाथ छापेमारी कर रही है. जांच के दौरान टीम को बड़ी मात्रा में सोना मिला है. करोड़ों के सोने की छोटी-बड़ी ईंट, बिस्किट और चांदी की सिल्लियां बरामद हुई हैं. इसके साथ ही करोड़ों रुपए की खरीदारी के दस्तावेज और फर्जी बिल बरामद हुए हैं. इसके साथ ही कई बिल, फाइल और दस्तावेजों को लेकर भी फर्जीवाड़ा सामने आया है. ऐसे कई लेन-देन भी सामने आए हैं, जिनका कोई सही आंकड़ा दर्ज नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी में सराफा कारोबारी के यहां IT छापे में मिली 200 करोड़ की टैक्स चोरी, मोबाइल-लैपटॉप जब्त

ऑफलाइन पेमेंट का रिकॉर्ड नहीं, फर्जी बिलों पर भुगतान
बताया जा रहा है कि हीरे और सोना की पहचान और उसकी सही कीमत जानने के लिए विशेषज्ञों की टीम जांच कर रही है. वहीं दुर्गाकुंड स्थित शोरूम में जुलाई से अक्टूबर तक के कई बिल और पेमेंट अधूरे मिले हैं. ऑफलाइन मिले और किए गए पेमेंट का डाटा नहीं मिला है. साथ ही लेजर में कच्चे बिल मिले हैं, उनमें भी जानकारी स्पष्ट नहीं है. इतना ही नहीं सितबंर माह से कई बिल एक ही नाम और नंबर पर बनाए जा रहे हैं. इसमें खरीदार की जानकारी और जीएसटी की डिटेल नहीं दी गई है. कुछ माल और पेमेंट दूसरी फर्म को हुए हैं, जिन्हें रफबुक में लिखा गया है. आयकर विभाग ने करोड़ों की टैक्स चोरी के साक्ष्य खोज निकाले हैं.

आयकर विभाग ने शोरूम को कब्जे में लिया
वाराणसी में स्वर्णम ज्वैलर्स के मालिक नारायण दास अग्रवाल घर और शोरूम सहित कुल 8 शोरूम पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. मंगलवार से जारी इस कार्रवाई में अब तक आयकर विभाग को करोड़ों की टैक्स चोरी के दस्तावेज मिल चुके हैं. जांच आज भी जारी है. वहीं टीम ने लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर सारा डाटा कॉपी कर लिया है. इसके साथ ही उनके सॉफ्टवेयर से सेटअप लेकर लॉगिन आईडी-पासवर्ड भी ले लिया है. नारायण दास के परिजनों और कर्मचारियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही टीम ने उनके शोरूम को भी कब्जे में ले रखा है.

इसे भी पढ़ें-स्वर्ण कारोबारी के ठिकानों पर दो दिनों से IT की रेड जारी, 5 करोड़ कैश और हीरे बरामद

वाराणसीः सराफा कारोबारी नारायण दास सर्राफ के ठिकानों और शोरूम पर आयकर विभाग की छापेमारी चौथे दिन भी जारी रही. चौथे दिन शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम को 3 करोड़ से अधिक नगदी, बेशकीमती हीरे, सोने की छोटी-बड़ी ईंटें और चांदी की सिल्लियां बरामद हुई हैं. ये सभी आभूषण और वस्तुएं सर्राफ ने छिपाकर रखे थे और इनका कोई भी डाटा मौजूद नहीं था. इससे पहले और शुक्रवार को बरामद हुए सामानों को आयकर विभाग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में सरकार के खाते में जमा कराया है. इसके साथ ही हीरे और सोना की पहचान और उसकी सही कीमत जानने के लिए विशेषज्ञों की टीम जांच कर रही है.

फाइल और दस्तावेजों में भी फर्जीवाड़ा
स्वर्णम ज्वैलर्स दुर्गाकुंड, नारायण दास एंड संस अर्दली बाजार, नारायण दास ज्वैलर्स चौक समेत सभी दुकानों पर एकसाथ छापेमारी कर रही है. जांच के दौरान टीम को बड़ी मात्रा में सोना मिला है. करोड़ों के सोने की छोटी-बड़ी ईंट, बिस्किट और चांदी की सिल्लियां बरामद हुई हैं. इसके साथ ही करोड़ों रुपए की खरीदारी के दस्तावेज और फर्जी बिल बरामद हुए हैं. इसके साथ ही कई बिल, फाइल और दस्तावेजों को लेकर भी फर्जीवाड़ा सामने आया है. ऐसे कई लेन-देन भी सामने आए हैं, जिनका कोई सही आंकड़ा दर्ज नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी में सराफा कारोबारी के यहां IT छापे में मिली 200 करोड़ की टैक्स चोरी, मोबाइल-लैपटॉप जब्त

ऑफलाइन पेमेंट का रिकॉर्ड नहीं, फर्जी बिलों पर भुगतान
बताया जा रहा है कि हीरे और सोना की पहचान और उसकी सही कीमत जानने के लिए विशेषज्ञों की टीम जांच कर रही है. वहीं दुर्गाकुंड स्थित शोरूम में जुलाई से अक्टूबर तक के कई बिल और पेमेंट अधूरे मिले हैं. ऑफलाइन मिले और किए गए पेमेंट का डाटा नहीं मिला है. साथ ही लेजर में कच्चे बिल मिले हैं, उनमें भी जानकारी स्पष्ट नहीं है. इतना ही नहीं सितबंर माह से कई बिल एक ही नाम और नंबर पर बनाए जा रहे हैं. इसमें खरीदार की जानकारी और जीएसटी की डिटेल नहीं दी गई है. कुछ माल और पेमेंट दूसरी फर्म को हुए हैं, जिन्हें रफबुक में लिखा गया है. आयकर विभाग ने करोड़ों की टैक्स चोरी के साक्ष्य खोज निकाले हैं.

आयकर विभाग ने शोरूम को कब्जे में लिया
वाराणसी में स्वर्णम ज्वैलर्स के मालिक नारायण दास अग्रवाल घर और शोरूम सहित कुल 8 शोरूम पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. मंगलवार से जारी इस कार्रवाई में अब तक आयकर विभाग को करोड़ों की टैक्स चोरी के दस्तावेज मिल चुके हैं. जांच आज भी जारी है. वहीं टीम ने लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर सारा डाटा कॉपी कर लिया है. इसके साथ ही उनके सॉफ्टवेयर से सेटअप लेकर लॉगिन आईडी-पासवर्ड भी ले लिया है. नारायण दास के परिजनों और कर्मचारियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही टीम ने उनके शोरूम को भी कब्जे में ले रखा है.

इसे भी पढ़ें-स्वर्ण कारोबारी के ठिकानों पर दो दिनों से IT की रेड जारी, 5 करोड़ कैश और हीरे बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.