वाराणसीः जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित मेहंदीगंज प्राथमिक विद्यालय में आशा ट्रस्ट और मनरेगा मजदूर यूनियन के सहयोग से कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई है. इसका उद्घाटन शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. मेहंदी गंज उच्च प्राथमिक विद्यालय में 4 और प्राथमिक विद्यालय में 6 कंप्यूटर लगाए गए हैं.
बता दें कि मनरेगा मजदूर यूनियन मजदूरों के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के उद्देश्य से कंप्यूटर लैब खोल रही है, ताकि उन बच्चों को भी वह शिक्षा मिल सके, जिसके लिए मजबूरी में गरीबों के बच्चों को मुश्किल परिस्थितियों होने के बावजूद निजी विद्यालयों में दाखिला कराना होता है. इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी निजी विद्यालयों की भांति स्मार्ट होंगे और कंप्यूटर के माध्यम से अपनी पढ़ाई करेंगे.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आशा ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ता बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में कुछ और विद्यालयों में अपने प्रयास को बढ़ाएंगे. मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि हम लोगों प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा का कार्य शुरू किया है, जिसको आने वाले दिनों में बढ़ाएंगे. हमारा उद्देश्य सभी को एक समान और बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है.
वहीं आशा ट्रस्ट के वल्लभाचार्य पांडेय ने कहा कि आशा द्वारा सबसे पहले कर्नाटक के सरकारी विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा का काम शुरू किया था, जिसे बाद में तमिलनाडु में शुरू किया गया. वाराणसी में पिछले 2 साल से यह प्रयास जारी है. आने वाले दिनों में इसको दूसरे भी विद्यालयों में शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम लोग केवल कंप्यूटर शिक्षा ही नहीं बल्कि आने वाले समय में गणित और अंग्रेजी की शिक्षा भी कंप्यूटर के माध्यम से देने की कोशिश करेंगे.