ETV Bharat / state

चंदौली में गरीबों की बस्ती को किया आग के हवाले, दबंगों ने की मारपीट, चार गिरफ्तार - चंदौली

पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा कला गांव का बताया जा रहा है. यहां गुरुवार को खेत की मेड़बंदी के दौरान अनुसूचित जाति के युवक व अन्य लोगों में कहासुनी हो गई. मामला देखते ही देखते मारपीट में बदल गया.

चंदौली में गरीबों की बस्ती को किया आग के हवाले, दबंगों ने की मारपीट, चार गिरफ्तार
चंदौली में गरीबों की बस्ती को किया आग के हवाले, दबंगों ने की मारपीट, चार गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 10:53 AM IST

चंदौली: जिले में दबंगई और मारपीट का मामला सामने आया है. मामूली विवाद पर दबंगों ने लाठी डंडे से लैस होकर अनुसूचित जाति की बस्ती पर हमला बोल दिया.

आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने बस्ती के लोगों संग मारपीट की और महिलाओं संग बदसलूकी भी की. विरोध करने पर बस्ती के लोगों की झोपड़ियां भी जला दीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसपी चंदौली ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया किया.

चंदौली में गरीबों की बस्ती को किया आग के हवाले, दबंगों ने की मारपीट, चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : ओवैसी ने सैयद सालार गाज़ी की मजार पर चढ़ाई चादर, ओपी राजभर पर हमलावर हुई बीजेपी


पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा कला गांव का बताया जा रहा है. यहां गुरुवार को खेत की मेड़बंदी के दौरान अनुसूचित जाति के युवक व अन्य लोगों में कहासुनी हो गई. मामला देखते ही देखते मारपीट में बदल गया.

इसकी सूचना मिलते ही दर्जन भर लोग लाठी डंडे से लैस होकर बस्ती में पहुंचे और तांडव मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. उनके साथ भी मारपीट व गालीगलौज की.

दबंगों का कहर इतने भर से शांत नहीं हुआ. उन्होंने पीड़ित पक्ष की झोपड़ी में भी आग लगा दी. इससे उनका आशियाना उजड़ गया और घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर बैठा लिया. इसके बाद कोतवाली में देर रात तक समझौते के लिए पंचायत चली.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

लेकिन हद तो तब हो गई सदर कोतवाली पुलिस पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बजाय पीड़ित पक्ष से बदसलूकी पर उतारू हो गई. पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों की शिकायत करने पर पुलिस कर्मियों ने गाली देते हुए भगा दिया.

पुलिस ने 4 अभियुक्त किए गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना के संबंध में बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. इसमें 4 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मुकदमें की धाराओं में SC/ST Act को भी शामिल किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

चंदौली: जिले में दबंगई और मारपीट का मामला सामने आया है. मामूली विवाद पर दबंगों ने लाठी डंडे से लैस होकर अनुसूचित जाति की बस्ती पर हमला बोल दिया.

आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने बस्ती के लोगों संग मारपीट की और महिलाओं संग बदसलूकी भी की. विरोध करने पर बस्ती के लोगों की झोपड़ियां भी जला दीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसपी चंदौली ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया किया.

चंदौली में गरीबों की बस्ती को किया आग के हवाले, दबंगों ने की मारपीट, चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : ओवैसी ने सैयद सालार गाज़ी की मजार पर चढ़ाई चादर, ओपी राजभर पर हमलावर हुई बीजेपी


पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा कला गांव का बताया जा रहा है. यहां गुरुवार को खेत की मेड़बंदी के दौरान अनुसूचित जाति के युवक व अन्य लोगों में कहासुनी हो गई. मामला देखते ही देखते मारपीट में बदल गया.

इसकी सूचना मिलते ही दर्जन भर लोग लाठी डंडे से लैस होकर बस्ती में पहुंचे और तांडव मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. उनके साथ भी मारपीट व गालीगलौज की.

दबंगों का कहर इतने भर से शांत नहीं हुआ. उन्होंने पीड़ित पक्ष की झोपड़ी में भी आग लगा दी. इससे उनका आशियाना उजड़ गया और घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर बैठा लिया. इसके बाद कोतवाली में देर रात तक समझौते के लिए पंचायत चली.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

लेकिन हद तो तब हो गई सदर कोतवाली पुलिस पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बजाय पीड़ित पक्ष से बदसलूकी पर उतारू हो गई. पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों की शिकायत करने पर पुलिस कर्मियों ने गाली देते हुए भगा दिया.

पुलिस ने 4 अभियुक्त किए गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना के संबंध में बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. इसमें 4 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मुकदमें की धाराओं में SC/ST Act को भी शामिल किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 10, 2021, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.