वाराणसी: जानवरों से लोग इतना प्यार करते हैं कि उन्हें घर पर अपने परिवार की तरह रखते हैं. लेकिन अगर आप अपने इन चाहेते पालतू जानवरों कुत्ते और बिल्ली को सुरक्षित रखने के साथ खुद भी सुरक्षित रहना चाहते हैं, तो अब चेत जाइए और इनका रजिस्ट्रेशन नगर निगम में करवा लीजिए, नहीं तो नगर निगम घर पहुंच गया तो दिक्कत हो जाएगी. यह हम नहीं कह रहे बल्कि खुद पशु चिकित्सा अधिकारी कह रहे हैं.
क्यों है कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्यः क्योंकि, घरों में पाले जाने वाले पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है और इसे लेकर वाराणसी के लोग काफी लापरवाह हैं. जिसके बाद अब नगर निगम वाराणसी ने पालतू जानवर पालने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. जिससे आपकी तो मुसीबत बढ़ेगी आपके जानवर को भी परेशानी होगी.
वाराणसी के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह का कहना है कि नगर निगम लंबे वक्त से लोगों से अपने पालतू जानवरों के रजिस्ट्रेशन कराए जाने की अपील कर रहा है, लेकिन लोगों को इसका कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है. बार-बार अपील के बाद भी अब तक सिर्फ 225 लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा किया है, जो अपने आप में यह स्पष्ट करता है बाकी लोग इसे लेकर बेहद लापरवाह हैं. यह लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि जानवरों का रजिस्ट्रेशन होना अति आवश्यक है. खास तौर पर कुत्ते और बिल्लियों के लिए तो यह महत्वपूर्ण है.
पशु चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि हम कई बार अपील कर चुके हैं, लेकिन इसका असर नहीं हो रहा. अब अपील नहीं एक्शन होने जा रहा है. हम टीम बनाकर कॉलोनी और गलियों में लोगों से पूछताछ करके पालतू जानवरों को तलाशने के लिए घर-घर पहुंचेंगे. रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है और रजिस्ट्रेशन ना मिलने पर 500 से 5000 रुपये तक का जुर्माना और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी पूर्ण की जाएगी.
कार्रवाई के लिए बनीं टीमेंः अजय प्रताप सिंह का कहना है कि यह कार्रवाई दशहरे के बाद शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए तीन टीम बनाकर प्रतिदिन अलग-अलग इलाकों में भेज कर यह कार्रवाई की जाएगी. डॉ अजय प्रताप सिंह के मुताबिक पालतू जानवरों के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य सरकारी आदेश के मुताबिक किया गया है. यह आज से नहीं काफी पुराना आदेश है, लेकिन इसे लेकर गंभीरता दिखाई नहीं देती है.
पालतू जानवरों की जिम्मेदारी खुद संभालें मालिकः पशु चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि सिर्फ जानवरों का रजिस्ट्रेशन ही नहीं बल्कि अब इनके द्वारा सड़कों पर गंदगी कराए जाने पर भी कार्रवाई की जाएगी. कई लोगों की शिकायतें मिली हैं कि लोद पालतू कुत्तों को घरों के बाहर निकाल कर सुबह गंदगी करवाते हैं, जो उचित नहीं है. आपने यदि जानवर पाला है तो उसकी जिम्मेदारी आपकी है.
कुत्ता सड़क पर गंदगी करेगा तो मालिक को करनी होगी सफाईः कोई ऐसा स्थान निर्धारित कीजिए जहां वह अपनी नित्य क्रियाएं कर सके. इसके लिए आप सड़क गंदा नहीं करेंगे ना ही किसी के घरों के आगे यह कार्य करवाएंगे. ऐसा करने पर भी कार्रवाई होगी और जुर्माना वसूला जाएगा. इसलिए विदेश की तर्ज पर उनकी जिम्मेदारी खुद उठाएं. सड़क पर गंदगी होगी तो सफाई की जिम्मेदारी भी पालतू जानवर के मालिक की होगी.
पालतू जानवरों का ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशनः इसके लिए करना कुछ नहीं होता है बस नगर निगम के पशु चिकित्सालय जाकर सिर्फ एक फॉर्म लेकर अपना आधार कार्ड अपने पालतू जानवर की तस्वीर उसका वैक्सीनेशन कार्ड जमा करना होगा. जिसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है. इसके लिए 500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होता है.
ये भी पढ़ेंः काशीनगरी के दो स्ट्रीट डॉग जाएंगे विदेश में बसने, दोनों का बन गया पासपोर्ट