ETV Bharat / state

लखनऊ में बेटी के बर्थडे पर तीसरी मंजिल से कूदा पिता, मौके पर हुई मौत - LUCKNOW NEWS

LUCKNOW NEWS : पुलिस के मुताबिक, मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 9:23 PM IST

लखनऊ : राजधानी में बेटी का बर्थडे मनाने आए पिता की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार तड़के सुबह की है. खून से लथपथ देख परिजनों के होश उड़ गए. युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक, मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ तथ्य सामने आ सकते हैं.


मिली जानकारी के मुताबिक, सुशील कुमार (30) गोरखपुर के तिवारीपुर के रहने वाले हैं. पेशे से बिजली विभागकर्मी सुशील अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी के साथ विराजखंड में ही रहते हैं. गुरुवार को सुशील की बेटी का जन्मदिन था, ऐसे में वो गोरखपुर से लखनऊ अपनी बेटी को सरप्राइस देने आए थे. गुरुवार देर रात तक पार्टी हुई थी, वहीं शुक्रवार सुबह सुशील कुमार की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई.

मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस के मुताबिक, मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात जमकर पार्टी हुई थी. शुक्रवार तड़के उन्होंने तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. सुशील को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल सुशील तीसरी मंजिल से क्यों कूदे इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ : राजधानी में बेटी का बर्थडे मनाने आए पिता की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार तड़के सुबह की है. खून से लथपथ देख परिजनों के होश उड़ गए. युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक, मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ तथ्य सामने आ सकते हैं.


मिली जानकारी के मुताबिक, सुशील कुमार (30) गोरखपुर के तिवारीपुर के रहने वाले हैं. पेशे से बिजली विभागकर्मी सुशील अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी के साथ विराजखंड में ही रहते हैं. गुरुवार को सुशील की बेटी का जन्मदिन था, ऐसे में वो गोरखपुर से लखनऊ अपनी बेटी को सरप्राइस देने आए थे. गुरुवार देर रात तक पार्टी हुई थी, वहीं शुक्रवार सुबह सुशील कुमार की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई.

मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस के मुताबिक, मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात जमकर पार्टी हुई थी. शुक्रवार तड़के उन्होंने तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. सुशील को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल सुशील तीसरी मंजिल से क्यों कूदे इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर में लेडी डॉक्टर मौत मामला: 4 फीट ऊंची दीवार फांदकर मेडिकल कॉलेज कैंपस पहुंचे थे डॉक्टर्स - LADY DOCTOR DEEKSHA DEATH CASE

यह भी पढ़ें : ब्रह्माकुमारी आश्रम की छत से गिरकर युवती की मौत, इलाज कराने लेकर आए थे परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.