ETV Bharat / sports

संजू सैमसन ने शतक ठोककर रचा इतिहास, 10 छक्के जड़कर ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबरन में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में शतक लगाया है.

Sanju Samson
संजू सैमनस (ANI)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबरन में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में शतक लगाया है. संजू ने 47 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. इस शतकीय पारी के दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले. इस मैच में उन्होंने 10 छ्क्कों और 7 चौकों की मदद से 50 गेंदों में कुल 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान संजू ने अफ्रीकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया.

संजू ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
इसके साथ ही संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया है. वो लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतक लगाया था. ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला टी20 शतक था. इसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपने अगले मैच में शतक लगाया. इसके साथ ही संजू ने दो अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है.

बांग्लादेश के खिलाफ आया था पहला अंतरराष्ट्रीय शतक
संजू सैमनस ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक 12 अक्टूबर को लगाया था. उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया था. इस मैच में संजू ने लगातार 5 छक्के भी लगाए थे. उन्होंने 47 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए थे.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 203 रनों का लक्ष्य
इस मैच में भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई. संजू ने 107 रनों की पारी खेली. तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 21 और तिलक वर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया. वहीं रिंकू सिंह ने 11 रन बनाए. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती.

दक्षिण अफ्रीका - एडेन मार्करम (कप्तान), रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर.

ये खबर भी पढ़ें : दिग्गज ने बताया ऑस्ट्रेलिया में सफलता का राज, रोहित-विराट को असफलता को भुलाने की दी सलाह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबरन में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में शतक लगाया है. संजू ने 47 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. इस शतकीय पारी के दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले. इस मैच में उन्होंने 10 छ्क्कों और 7 चौकों की मदद से 50 गेंदों में कुल 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान संजू ने अफ्रीकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया.

संजू ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
इसके साथ ही संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया है. वो लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतक लगाया था. ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला टी20 शतक था. इसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपने अगले मैच में शतक लगाया. इसके साथ ही संजू ने दो अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है.

बांग्लादेश के खिलाफ आया था पहला अंतरराष्ट्रीय शतक
संजू सैमनस ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक 12 अक्टूबर को लगाया था. उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया था. इस मैच में संजू ने लगातार 5 छक्के भी लगाए थे. उन्होंने 47 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए थे.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 203 रनों का लक्ष्य
इस मैच में भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई. संजू ने 107 रनों की पारी खेली. तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 21 और तिलक वर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया. वहीं रिंकू सिंह ने 11 रन बनाए. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती.

दक्षिण अफ्रीका - एडेन मार्करम (कप्तान), रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर.

ये खबर भी पढ़ें : दिग्गज ने बताया ऑस्ट्रेलिया में सफलता का राज, रोहित-विराट को असफलता को भुलाने की दी सलाह
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.