ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में गैस सिलिंडर विस्फोट; रसोई में खाना बनाते समय हुआ धमाका, पति-पत्नी की मौत, एक महिला घायल - GAS CYLINDER EXPLOSION IN SULTANPUR

Gas Cylinder Explosion in Sultanpur: मकान के पीछे के दो कमरे भी धमाके में गिर गए. स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाया जा रहा.

Etv Bharat
सुल्तानपुर में गैस सिलिंडर में विस्फोट के बाद मकान की छत ढह गई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 9:36 PM IST

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर जिले में शुक्रवार की शाम एक मकान में गैस सिलिंडर फट गया. धमाके से मकान की छत गिर गई, जिसके मलबे में परिवार के 3 लोग दबकर घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला का इलाज चल रहा है.

शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे सरैया पूरे बिसेन गांव निवासी बकरीदी पुत्र उमराव के घर में गैस सिलिंडर फट गया. बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय विस्फोट हुआ है. विस्फोट में नूर हसन (28) पुत्र बकरीदी, अनीशा बानो (32)पुत्र नबी हसन व नाजिया बानो (25) पत्नी नूर हसन घायल हो गईं.

घर के पीछे के दो कमरे भी धमाके में गिर गए. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने नूर हसन को मृत घोषित कर दिया तो वहीं दोनों घायल महिलाओं की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.

यहां इलाज के दौरान नाजिया बानो ने भी दम तोड़ दिया. विस्फोट की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया. वही घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा, सीओ सिटी प्रशांत सिंह, एएसपी अखंड प्रताप सिंह, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है.

एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी के अनुसार सिलेंडर फटा है. अगल बगल के लोगों से भी यही जानकारी सामने आ रही है कि तेज धमाका हुआ था. बहरहाल ग्रामीणों के अनुसार बकरीदी के नाम कोई पटाखे का लाइसेंस नहीं है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ की 2 महिलाओं की निर्दयता; पेट्रोल डालकर कुत्ते के 5 बच्चों को जिंदा जलाया, 3 दिन के थे बच्चे

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर जिले में शुक्रवार की शाम एक मकान में गैस सिलिंडर फट गया. धमाके से मकान की छत गिर गई, जिसके मलबे में परिवार के 3 लोग दबकर घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला का इलाज चल रहा है.

शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे सरैया पूरे बिसेन गांव निवासी बकरीदी पुत्र उमराव के घर में गैस सिलिंडर फट गया. बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय विस्फोट हुआ है. विस्फोट में नूर हसन (28) पुत्र बकरीदी, अनीशा बानो (32)पुत्र नबी हसन व नाजिया बानो (25) पत्नी नूर हसन घायल हो गईं.

घर के पीछे के दो कमरे भी धमाके में गिर गए. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने नूर हसन को मृत घोषित कर दिया तो वहीं दोनों घायल महिलाओं की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.

यहां इलाज के दौरान नाजिया बानो ने भी दम तोड़ दिया. विस्फोट की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया. वही घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा, सीओ सिटी प्रशांत सिंह, एएसपी अखंड प्रताप सिंह, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है.

एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी के अनुसार सिलेंडर फटा है. अगल बगल के लोगों से भी यही जानकारी सामने आ रही है कि तेज धमाका हुआ था. बहरहाल ग्रामीणों के अनुसार बकरीदी के नाम कोई पटाखे का लाइसेंस नहीं है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ की 2 महिलाओं की निर्दयता; पेट्रोल डालकर कुत्ते के 5 बच्चों को जिंदा जलाया, 3 दिन के थे बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.