वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर का आर्कलॉजिकल सर्वे (ASI survey of Gyanvapi mosque) कराये जाने का हाईकोर्ट का आदेश मिलने के बाद वाराणसी में इसकी तैयारियां पूरी हो गई है. माना जा रहा है कि सुबह 7:00 बजे से वाराणसी प्रशासन और पुलिस मिलकर एएसआई का सहयोग करते हुए ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्रवाई को शुरू करवाएगी. फिलहाल इस सर्वे टीम में कुल मिलाकर 32 लोग एसआई से जबकि 7 लोग हिंदू पक्ष से और नौ व्यक्ति मुस्लिम पक्ष विशेष शामिल होंगे. इसे लेकर प्रशासन की तरफ से सभी पक्षों के साथ गुरुवार को हुई बैठक करने के बाद दोनों पक्षों को पत्र भेजते हुए यह जानकारी दी गई है.
आज सुबह से शुरू होने वाली सर्वे (Gyanvapi mosque complex in Varanasi) की कार्रवाई में कुल 43 लोगों की सूची तैयार की गई है. इसमें वादी यानी हिंदू पक्ष से मंजू व्यास और अधिवक्ता हरिशंकर व विष्णु जैन, सुधीर त्रिपाठी का नाम नहीं शामिल किया गया है. वहीं प्रशासन ने मुस्लिम पक्ष के ड्राइवर और मुंशी के भी नाम सूची में शामिल किए हैं. गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने परिसर के एएसआई सर्वे के आदेश दिए हैं. 21 जुलाई को सिविल कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे की कार्रवाई 24 जुलाई को हुई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस पर रोक लगाई गई थी. हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई 27 जुलाई को हुई थी और गुरुवार को हाईकोर्ट ने इस मामले में महत्वपूर्ण फैसला देते हुए सर्वे की कार्यवाही को जारी रखने का आदेश दिया है. कोर्ट ने दोनों पक्षों को आदेश का पालन कराने का भी निर्देश दिया है.
वाराणसी में हाईअलर्ट: वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे की कार्रवाई से पहले पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की तैयारियां पूरी करने के साथ ही पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम के साथ बैठक की है. ज्ञानवापी परिसर में एएसआई के आगरा, लखनऊ, दिल्ली, प्रयागराज, वाराणसी व पटना सहित कई अन्य शहरों के विशेषज्ञों की 32 लोगों की विशेष टीम इस काम को पूरा करेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इस टीम ने 24 जुलाई को पूरे परिसर की दीवारों से के अन्य चीजों की नापी करने के साथ ही वीडियो और फोटोग्राफी का काम भी पूरा किया है.
माना जा रहा है कि बिना खुदाई किए जीपीआर तकनीक का प्रयोग करके सर्वे की कार्रवाई को पूरा किया जाएगा. असिस्टेंट डायरेक्टर आलोक कुमार के निगरानी में यह कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी. जिसमें जीपीआर तकनीक जिसमें बिना जमीन की खुदाई किए 10 मीटर की गहराई तक धातु और अन्य संरचना की जानकारी मिल जाती है. इसी तकनीक का प्रयोग करते हुए पुरातात्विक विभाग इतिहास जानने की कोशिश करेगा. सर्वे में परिसर के अंदर जमीन में दबी वस्तुओं का सती पता लगाने के लिए सीपीआर तकनीक का प्रयोग किया जाएगा.
इसके अलावा धातु पत्थर मूर्तियों और अंदर मिलने वाली हर चीज की भी एक अलग लिस्टिंग की जाएगी जैसा कोर्ट का आदेश है वहीं 21 जुलाई के आदेश के मुताबिक सिविल कोर्ट को 4 अगस्त को ही एसआई को अपनी रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दिया गया था. माना जा रहा है कल वादी पक्ष के वकील और एएसआई इस मामले में कोर्ट से अतिरिक्त समय मांगेंगे, ताकि सर्वे की कार्रवाई को पूरी तरह से तकनीक का प्रयोग करके समय के साथ पूरा किया जा सके.
वही इस पूरी कार्रवाई से पहले सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद कर दी गई है. पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने पूरे परिसर का जायजा लेने के साथ ही जिला अधिकारी और अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए पूरे वाराणसी और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Mosque Survey: अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने SC का रुख किया