ETV Bharat / state

Varanai में सोने पर दमकेगी गुलाबी मीनाकारी, इस नए प्रयोग से बढ़ी डिमांड - pink meenakari on gold in varanasi

वाराणसी में गुलाबी मीनाकारी से कंगन, चूड़ी, रिंग, इयररिंग, नेकलेस सहित अन्य ज्वेलरी तैयार की जा रही है. इनकी कीमत लाखों में है और इस नये प्रयोग से डिमांड में उछाल आया है.

Etv Bharat
वाराणसी में सोने पर गुलाबी मीनाकरी pink meenakari on gold in varanasi gulabi meenakari on gold in varanasi
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:14 AM IST

वाराणसी: चांद ही नहीं अब सोने पर भी दमकेगी की गुलाबी मीनाकारी, जी हां बनारस की सैकड़ों साल पूरा नहीं गुलाबी मीनाकारी की कला चांदी के साथ-साथ अब सोने पर भी नजर आएगी. इसको लेकर के कारीगरों ने बकायदा अलग-अलग डिजाइन में सोने पर इसको इस्तेमाल किया है. बता दें कि गुलाबी मीनाकारी की कला चांदी पर बनाने को लेकर के जानी जाती हैं, लेकिन अब ये सोने पर भी नजर आएगी. बड़ी बात यह है कि बनारस के कारीगरों के पास सैंपल भेजने के बाद बड़े-बड़े शोरूम से ज्वेलरी की ऑर्डर भी आ रहे हैं.

वाराणसी में गुलाबी मीनाकारी
वाराणसी में गुलाबी मीनाकारी
गुलाबी मीनाकारी बनारस की पुश्तैनी कला: गुलाबी मीनाकारी बनारस की पुश्तैनी कलाओं में से एक है. ये लगभग चार सौ साल से भी ज्यादा पुरानी मानी जाती है. बताया जाता है कि मुगल काल के दौरान यह बनारस में आई और फिर बनारस के रंग में रंग गई. मुगल काल की महारानी और राजाओं को यह कला बेहद पसंद थी और वह इससे बने हुए जेवर को पहनते थे. वर्तमान में इस कला से जुड़े हुए 300 से ज्यादा कारीगर हैं. सभी इस कला की चमक को और बढ़ा रहे हैं.
etv bharat
गुलाबी मीनाकारी बनारस की पुश्तैनी कलाओं में से एक
अब सोने पर भी दमकेगी की गुलाबी मीनाकारी: नेशनल अवॉर्डी कारीगर रमेश कुमार विश्वकर्मा बताते हैं कि, यह सदियों पुराने यह कला थी, जो पहले राज महलों में थी और यह सोने पर तैयार होती थी. सोने के कीमत बढ़ने के कारण यह आम जनमानस की पहुंच से दूर हो गई थी. इसके बाद कारीगरों ने इसे चांदी पर तैयार करना शुरू कर दिया. पीएम मोदी ने इसे विदेशों में प्रमोट करना शुरू किया, तो अब फिर से नई पहचान गुलाबी मीनाकारी को मिली.
etv bharat
वाराणसी में गुलाबी मीनाकारी
बड़े बड़े शो रूम से कुंदन ज्वेलरी के मिल रहे ऑर्डर: रमेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि, बड़े-बड़े ज्वेलरी शोरूम से सोने पर गुलाबी मीनाकारी बनाने के ऑर्डर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा कुंदन ज्वेलरी पर मीनाकारी कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि कुंदन ज्वैलरी पर आगे अलग अलग तरीके की खास नक्काशी की जाती है और उसके पीछे गुलाबी मीनाकारी बनाई जाती है, ताकि कुंदन ज्वेलरी की खूबसूरती और बढ़ सके. इसके अलावा अन्य सोने की ज्वेलरी पर अलग-अलग डिजाइन होती की गुलाबी मीनाकारी की जाती है. उन्होंने बताया कि ज्वेलरी आर्ट में हमारे पास आर्डर इतने ज्यादा हैं कि इन्हें तैयार करने के लिए कारीगरों को दिन रात काम करना पड़ रहा है.


विदेशों से भी आ रहे ऑर्डर: वहीं अन्य कारीगरों ने बताया कि गुलाबी मीनाकारी में कंगन, चूड़ी, रिंग, इयररिंग, नेकलेस सहित अन्य ज्वेलरी तैयार की जा रही है. इनकी कीमत लाखों में है. गुलाबी मीनाकारी की सोने पर कलाकृति होने से इसकी कीमत और भी बढ़ जा रही है. बड़ी बात यह है कि भारत के साथ-साथ विदेशों से भी लोग व्हाट्सएप और अन्य डीलरों के माध्यम से आर्डर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Saharanpur में दो पक्षों में पथराव, 4 महिलाओं समेत 12 लोग घायल

वाराणसी: चांद ही नहीं अब सोने पर भी दमकेगी की गुलाबी मीनाकारी, जी हां बनारस की सैकड़ों साल पूरा नहीं गुलाबी मीनाकारी की कला चांदी के साथ-साथ अब सोने पर भी नजर आएगी. इसको लेकर के कारीगरों ने बकायदा अलग-अलग डिजाइन में सोने पर इसको इस्तेमाल किया है. बता दें कि गुलाबी मीनाकारी की कला चांदी पर बनाने को लेकर के जानी जाती हैं, लेकिन अब ये सोने पर भी नजर आएगी. बड़ी बात यह है कि बनारस के कारीगरों के पास सैंपल भेजने के बाद बड़े-बड़े शोरूम से ज्वेलरी की ऑर्डर भी आ रहे हैं.

वाराणसी में गुलाबी मीनाकारी
वाराणसी में गुलाबी मीनाकारी
गुलाबी मीनाकारी बनारस की पुश्तैनी कला: गुलाबी मीनाकारी बनारस की पुश्तैनी कलाओं में से एक है. ये लगभग चार सौ साल से भी ज्यादा पुरानी मानी जाती है. बताया जाता है कि मुगल काल के दौरान यह बनारस में आई और फिर बनारस के रंग में रंग गई. मुगल काल की महारानी और राजाओं को यह कला बेहद पसंद थी और वह इससे बने हुए जेवर को पहनते थे. वर्तमान में इस कला से जुड़े हुए 300 से ज्यादा कारीगर हैं. सभी इस कला की चमक को और बढ़ा रहे हैं.
etv bharat
गुलाबी मीनाकारी बनारस की पुश्तैनी कलाओं में से एक
अब सोने पर भी दमकेगी की गुलाबी मीनाकारी: नेशनल अवॉर्डी कारीगर रमेश कुमार विश्वकर्मा बताते हैं कि, यह सदियों पुराने यह कला थी, जो पहले राज महलों में थी और यह सोने पर तैयार होती थी. सोने के कीमत बढ़ने के कारण यह आम जनमानस की पहुंच से दूर हो गई थी. इसके बाद कारीगरों ने इसे चांदी पर तैयार करना शुरू कर दिया. पीएम मोदी ने इसे विदेशों में प्रमोट करना शुरू किया, तो अब फिर से नई पहचान गुलाबी मीनाकारी को मिली.
etv bharat
वाराणसी में गुलाबी मीनाकारी
बड़े बड़े शो रूम से कुंदन ज्वेलरी के मिल रहे ऑर्डर: रमेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि, बड़े-बड़े ज्वेलरी शोरूम से सोने पर गुलाबी मीनाकारी बनाने के ऑर्डर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा कुंदन ज्वेलरी पर मीनाकारी कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि कुंदन ज्वैलरी पर आगे अलग अलग तरीके की खास नक्काशी की जाती है और उसके पीछे गुलाबी मीनाकारी बनाई जाती है, ताकि कुंदन ज्वेलरी की खूबसूरती और बढ़ सके. इसके अलावा अन्य सोने की ज्वेलरी पर अलग-अलग डिजाइन होती की गुलाबी मीनाकारी की जाती है. उन्होंने बताया कि ज्वेलरी आर्ट में हमारे पास आर्डर इतने ज्यादा हैं कि इन्हें तैयार करने के लिए कारीगरों को दिन रात काम करना पड़ रहा है.


विदेशों से भी आ रहे ऑर्डर: वहीं अन्य कारीगरों ने बताया कि गुलाबी मीनाकारी में कंगन, चूड़ी, रिंग, इयररिंग, नेकलेस सहित अन्य ज्वेलरी तैयार की जा रही है. इनकी कीमत लाखों में है. गुलाबी मीनाकारी की सोने पर कलाकृति होने से इसकी कीमत और भी बढ़ जा रही है. बड़ी बात यह है कि भारत के साथ-साथ विदेशों से भी लोग व्हाट्सएप और अन्य डीलरों के माध्यम से आर्डर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Saharanpur में दो पक्षों में पथराव, 4 महिलाओं समेत 12 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.