ETV Bharat / state

जिस कबीर ने दी दुनिया को सीख, उनकी स्मृतियों को सहेजने में नाकाम सरकारें - governments failed to save saint kabir memories

यूपी के वाराणसी में लहरतारा इलाके में स्थित एक तालाब के निकट संत कबीर का प्राकट्य माना जाता है. लेकिन इसे दुर्भाग्य कहें या नजरअंदाजी जिसने आज तक कबीरदास के उस पवित्र स्थान के हालात को नहीं सुधरने दिया, जिसे कबीर पंथी बेहद पवित्र मानते हैं. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.

स्पेशल रिपोर्ट.
स्पेशल रिपोर्ट.
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 12:35 PM IST

वाराणसी: कबीर इस संसार को समझाऊ कै बार, पूंछ जो पकड़ै भेड़ को उतरन चाहे पर. अंधविश्वास और रूढ़िवादी बातों में जकड़े इस समाज को अपने इन दोहों के माध्यम से कबीर ने जगाने का काम किया. जिस कबीर को आज पूरा विश्व जानना चाहता है. उस कबीर को काशी ने ही कबीर बनाया. बनारस के लहरतारा इलाके के एक तालाब के निकट कबीर का प्राकट्य माना जाता है, लेकिन इसे दुर्भाग्य कहें या नजरअंदाजी जिसने आज तक कबीरदास के उस पवित्र स्थान के हालात को नहीं सुधरने दिया, जिसे कबीर पंथी बेहद पवित्र मानते हैं.

स्पेशल रिपोर्ट.

कबीर के प्राकट्य स्थल लहरतारा तालाब से लेकर उनके स्मारक तक के हालात सैकड़ों साल में नहीं बदले हैं. सरकारें आई और चली गई, लेकिन स्थितियां जस की तस बनी हुई हैं. हालांकि अब उम्मीद जगी है और सरकार पर्यटन मैप पर कबीर साहब से जुड़े स्थानों को लाने का प्रयास कर रही है. जिसका प्लान प्रशासनिक स्तर पर तैयार कर सरकार को भेजा भी जा चुका है और माना जा रहा है प्रारंभिक स्टेज में तीन करोड़ों रुपये से ज्यादा की लागत से कबीर से जुड़ी यादों को संजोकर उनका संरक्षण किया जा सकेगा.

कब बदलेगी सूरत है इंतजार
लगभग 600 साल से भी पहले काशी के लहरतारा इलाके से ही कबीर पंथ की शुरुआत मानी जाती है. लहरतारा तालाब के पास कबीर का प्राकट्य माना जाता है और इसी लहरतारा तालाब से कबीर पंथ की शुरुआत भी मानी जाती है. सैकड़ों साल पहले 15 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला यह तालाब आबादी के साथ सिकुड़ता जा रहा है. वर्तमान समय की बात करें तो तालाब का कुछ हिस्सा ही पूरी तरह से मुक्त दिखाई देता है. चारों तरफ घर बन चुके हैं और तालाब किनारे भी अतिक्रमण इस कदर है कि पूछिए मत.

तालाब में है गंदगी का बोलबाला
तालाब तो आपको दिखाई ही नहीं देगा क्योंकि गंदगी और जलकुंभी ने इस पर कब्जा जमा रखा है. बदहाली की हालत झेल रहा यह तालाब न सिर्फ कबीरसाहब की स्मृतियों को धूमिल कर रहा है बल्कि दूर-दूर से आने वाले कबीरपंथियों को भी निराश करता है. कबीरपंथियों का कहना है की कितनी सरकारें आई और कितनी गई, लेकिन कबीर से जुड़ी यह सबसे महत्वपूर्ण स्मारक और स्थान आज तक नहीं बदल सके. तालाब बदहाली की हालत में जस का तस पड़ा है और कबीर के स्मारक अपने जीणोद्धार का इंतजार कर रही है. इसी स्थान पर कबीर से जुड़ी तमाम चीजें मिलेंगी. वह तालाब जहां कबीर का प्राकट्य माना जाता है तो अंदर वह स्थान भी मौजूद है. जहां कबीर को गोद में उठाकर जुलाहा दंपत्ति नीरू और नीमा ने उन्हें जमीन पर रखकर थोड़ा देर विश्राम किया था. इतना ही नहीं अंदर कबीर स्मारक के तौर पर एक मंदिर भी है जो सिर्फ एक ढांचे के रूप में खड़ा है. सबसे बड़ी बात यह है कि साल के 365 दिन दूर दूर से कबीर पंथ को मानने वाले लोग इस स्थान पर आते हैं और इस पवित्र स्थल पर पूरी श्रद्धा से सिर झुकाते हैं, लेकिन अब तक कबीर को खुद इंतजार है किसी चमत्कार का ताकि उनकी स्मृतियों को सहेज कर उन्हें भव्य रुप दिया जा सके.

एरिया है बड़ा लेकिन प्लान छोटा
भले ही सरकार ने कबीर साहब से जुड़ी स्मृतियों को सहेजने और उनके स्मारक और तालाब के साथ ही अन्य स्थानों के स्वरूप को बदलने की प्लानिंग की हो, लेकिन स्थान के हिसाब से प्लान छोटा माना जा रहा है. कबीर प्राकट्य स्थल के व्यवस्थापक स्वामी गोविंददास का कहना है कि कबीर से जुड़े यह स्मृति कई एकड़ में फैली है. सिर्फ तालाब ही 15 एकड़ से ज्यादा फैला हुआ है, लेकिन कब्जा और गंदगी ने इसे बर्बाद कर दिया है. सरकार ने सिर्फ 2 एकड़ के तालाब के सुंदरीकरण का प्लान बनाया है. स्मारक के तौर पर भी सिर्फ एक स्थान को डेवलप करना है. कबीर चौरा पर हाईटेक झोपड़ी और अन्य कुछ काम होने हैं, लेकिन जितना बड़ा कबीर का कद और उनसे जुड़ी स्मृतियां हैं. उससे बहुत छोटा प्लान सरकार बना रही है. इसलिए इसे और बेहद पैमाने पर तैयार करने की जरूरत है, ताकि दूर-दूर से कबीर को जानने आने वाले लोगों को मायूसी हाथ न लगे.

जल्द बदलेगा स्वरूप
लंबे वक्त से उपेक्षा का शिकार कबीर स्मारक और महान संत कबीर के प्राकट्य स्थल लहरताला तालाब की सूरत जल्द बदलने की तैयारी की जा रही है. इस बारे में जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा का कहना है कि पर्यटन के नक्शे पर कबीर इससे जुड़ी स्मृतियों और उनके पवित्र स्थानों को लाने के लिए पर्यटन विभाग के साथ मिलकर प्रदेश सरकार काम कर रही है. सरकार का प्लान तैयार हुआ है और इस दिशा में जल्द काम भी शुरू हो जाएगा. कबीर मठ जहां कबीर का लालन-पालन माना जाता है. वहां पर हाईटेक झोपड़ी के साथ लाइट एंड साउंड शो और कई अन्य तरह की चीजें होने जा रही हैं. कबीर से जुड़े अन्य स्थान जैसे स्मारक और लहरतारा तालाब का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसे लेकर प्लान प्रशासन ने तैयार कर शासन को भेजा था, जिसे अप्रूवल भी मिल गया है, माना जा रहा है कि 2021 में कबीर से जुड़ी स्मृतियों को पर्यटन विभाग के सहयोग से सहेज कर उसे भव्य रुप दिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी में 4 दिवसीय 'कबीर संत समागम' का आयोजन

वाराणसी: कबीर इस संसार को समझाऊ कै बार, पूंछ जो पकड़ै भेड़ को उतरन चाहे पर. अंधविश्वास और रूढ़िवादी बातों में जकड़े इस समाज को अपने इन दोहों के माध्यम से कबीर ने जगाने का काम किया. जिस कबीर को आज पूरा विश्व जानना चाहता है. उस कबीर को काशी ने ही कबीर बनाया. बनारस के लहरतारा इलाके के एक तालाब के निकट कबीर का प्राकट्य माना जाता है, लेकिन इसे दुर्भाग्य कहें या नजरअंदाजी जिसने आज तक कबीरदास के उस पवित्र स्थान के हालात को नहीं सुधरने दिया, जिसे कबीर पंथी बेहद पवित्र मानते हैं.

स्पेशल रिपोर्ट.

कबीर के प्राकट्य स्थल लहरतारा तालाब से लेकर उनके स्मारक तक के हालात सैकड़ों साल में नहीं बदले हैं. सरकारें आई और चली गई, लेकिन स्थितियां जस की तस बनी हुई हैं. हालांकि अब उम्मीद जगी है और सरकार पर्यटन मैप पर कबीर साहब से जुड़े स्थानों को लाने का प्रयास कर रही है. जिसका प्लान प्रशासनिक स्तर पर तैयार कर सरकार को भेजा भी जा चुका है और माना जा रहा है प्रारंभिक स्टेज में तीन करोड़ों रुपये से ज्यादा की लागत से कबीर से जुड़ी यादों को संजोकर उनका संरक्षण किया जा सकेगा.

कब बदलेगी सूरत है इंतजार
लगभग 600 साल से भी पहले काशी के लहरतारा इलाके से ही कबीर पंथ की शुरुआत मानी जाती है. लहरतारा तालाब के पास कबीर का प्राकट्य माना जाता है और इसी लहरतारा तालाब से कबीर पंथ की शुरुआत भी मानी जाती है. सैकड़ों साल पहले 15 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैला यह तालाब आबादी के साथ सिकुड़ता जा रहा है. वर्तमान समय की बात करें तो तालाब का कुछ हिस्सा ही पूरी तरह से मुक्त दिखाई देता है. चारों तरफ घर बन चुके हैं और तालाब किनारे भी अतिक्रमण इस कदर है कि पूछिए मत.

तालाब में है गंदगी का बोलबाला
तालाब तो आपको दिखाई ही नहीं देगा क्योंकि गंदगी और जलकुंभी ने इस पर कब्जा जमा रखा है. बदहाली की हालत झेल रहा यह तालाब न सिर्फ कबीरसाहब की स्मृतियों को धूमिल कर रहा है बल्कि दूर-दूर से आने वाले कबीरपंथियों को भी निराश करता है. कबीरपंथियों का कहना है की कितनी सरकारें आई और कितनी गई, लेकिन कबीर से जुड़ी यह सबसे महत्वपूर्ण स्मारक और स्थान आज तक नहीं बदल सके. तालाब बदहाली की हालत में जस का तस पड़ा है और कबीर के स्मारक अपने जीणोद्धार का इंतजार कर रही है. इसी स्थान पर कबीर से जुड़ी तमाम चीजें मिलेंगी. वह तालाब जहां कबीर का प्राकट्य माना जाता है तो अंदर वह स्थान भी मौजूद है. जहां कबीर को गोद में उठाकर जुलाहा दंपत्ति नीरू और नीमा ने उन्हें जमीन पर रखकर थोड़ा देर विश्राम किया था. इतना ही नहीं अंदर कबीर स्मारक के तौर पर एक मंदिर भी है जो सिर्फ एक ढांचे के रूप में खड़ा है. सबसे बड़ी बात यह है कि साल के 365 दिन दूर दूर से कबीर पंथ को मानने वाले लोग इस स्थान पर आते हैं और इस पवित्र स्थल पर पूरी श्रद्धा से सिर झुकाते हैं, लेकिन अब तक कबीर को खुद इंतजार है किसी चमत्कार का ताकि उनकी स्मृतियों को सहेज कर उन्हें भव्य रुप दिया जा सके.

एरिया है बड़ा लेकिन प्लान छोटा
भले ही सरकार ने कबीर साहब से जुड़ी स्मृतियों को सहेजने और उनके स्मारक और तालाब के साथ ही अन्य स्थानों के स्वरूप को बदलने की प्लानिंग की हो, लेकिन स्थान के हिसाब से प्लान छोटा माना जा रहा है. कबीर प्राकट्य स्थल के व्यवस्थापक स्वामी गोविंददास का कहना है कि कबीर से जुड़े यह स्मृति कई एकड़ में फैली है. सिर्फ तालाब ही 15 एकड़ से ज्यादा फैला हुआ है, लेकिन कब्जा और गंदगी ने इसे बर्बाद कर दिया है. सरकार ने सिर्फ 2 एकड़ के तालाब के सुंदरीकरण का प्लान बनाया है. स्मारक के तौर पर भी सिर्फ एक स्थान को डेवलप करना है. कबीर चौरा पर हाईटेक झोपड़ी और अन्य कुछ काम होने हैं, लेकिन जितना बड़ा कबीर का कद और उनसे जुड़ी स्मृतियां हैं. उससे बहुत छोटा प्लान सरकार बना रही है. इसलिए इसे और बेहद पैमाने पर तैयार करने की जरूरत है, ताकि दूर-दूर से कबीर को जानने आने वाले लोगों को मायूसी हाथ न लगे.

जल्द बदलेगा स्वरूप
लंबे वक्त से उपेक्षा का शिकार कबीर स्मारक और महान संत कबीर के प्राकट्य स्थल लहरताला तालाब की सूरत जल्द बदलने की तैयारी की जा रही है. इस बारे में जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा का कहना है कि पर्यटन के नक्शे पर कबीर इससे जुड़ी स्मृतियों और उनके पवित्र स्थानों को लाने के लिए पर्यटन विभाग के साथ मिलकर प्रदेश सरकार काम कर रही है. सरकार का प्लान तैयार हुआ है और इस दिशा में जल्द काम भी शुरू हो जाएगा. कबीर मठ जहां कबीर का लालन-पालन माना जाता है. वहां पर हाईटेक झोपड़ी के साथ लाइट एंड साउंड शो और कई अन्य तरह की चीजें होने जा रही हैं. कबीर से जुड़े अन्य स्थान जैसे स्मारक और लहरतारा तालाब का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसे लेकर प्लान प्रशासन ने तैयार कर शासन को भेजा था, जिसे अप्रूवल भी मिल गया है, माना जा रहा है कि 2021 में कबीर से जुड़ी स्मृतियों को पर्यटन विभाग के सहयोग से सहेज कर उसे भव्य रुप दिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी में 4 दिवसीय 'कबीर संत समागम' का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.