वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंच कला संकाय की तरफ से आयोजित पूर्व आचार्य स्मृति संगीत समारोह का रविवार को समापन हो गया. पंडित ओमकारनाथ सभागार में नामचीन कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसमें शास्त्रीय संगीत, संगीत, नृत्य, नाटक आदि की प्रस्तुति दी गई.
पुरानी परंपरा बढ़ाने का लक्ष्य
पूर्व आचार्य स्मृति संगीत समारोह का मकसद संकाय की पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाना है. इस परंपरा में पूर्व आचार्य गुरुजन अपनी प्रस्तुति देते हैं. इस कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति की धरोहर की संज्ञा दी गई है, जिसके माध्यम से गुरु अपने शिष्य के सामने कला का प्रदर्शन करता है, जिससे छात्रों को अपने गुरुजनों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
4 फरवरी से प्रारंभ होकर 8 फरवरी तक चलने वाले इस पूर्व आचार्य संगीत समारोह को पूर्व आचार्यों की स्मृति में आयोजित किया जाता है. इस बार लगभग 40 से ज्यादा पूर्व आचार्य, गुरुजन, प्रोफेसरों ने कार्यक्रम में सहभागिता किया.