वाराणसीः चौक थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पांच अभियुक्ततों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से करीब 1 हजार पोस्टर, पोस्टर लगाने के सामान व एक ठेला बरामद किया है. अभियुक्तों के खिलाफ थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने बताया कि सुबह गश्त लगा रहे आरक्षी सूरज पाल एवं आरक्षी आलोक विक्रम ने बेनिया बाग कूड़ा खाना के पास कुछ व्यक्तियों को दीवार पर पोस्टर चिपकाते हुए देखा. जिसकी सूचना की प्रभारी पियरी को दी. मौके पर जाकर पोस्टर को चेक किया गया और उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया. मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय भी पहुंचे.
पढ़ेंः कानपुर हिंसा की साजिश रचने वाला आरोपी बाबा बिरयानी का मालिक गिरफ्तार
आपत्तिजनक पोस्टर पर संतोष सिंह (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विश्व वैदिक सनातन संघ) व अन्य लोगों का फोटो छपा हुआ है. जगह-जगह आपत्तिजनक पोस्टर चिपका कर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. मौके से आपत्तिजनक सामग्री व 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, अभियुक्तों के खिलाफ थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, सब इंस्पेक्टर प्रीतम तिवारी, हेड कांस्टेबल विजय सरोज, कांस्टेबल सूरज पाल, कांस्टेबल आलोक कुमार विक्रम, कांस्टेबल बृजेश प्रताप, कांस्टेबल शशि कांत सिंह ने भूमिका निभाई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप