वाराणसी: जिले की पहड़िया मंडी में भीषण आग लग गई. जिससे लाखों का समान जलकर खाक हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है आग लगने के बाद पुलिस आधे घंटे के बाद पहुंची जबकि बगल में ही पहड़िया चौकी है और एक घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची है. फिलहाल फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
सब्जी मंडी में लगभग कई सब्जी के विक्रेताओं की दुकान में आग लग जाने के कारण सब्जी समेत लाखों रुपए का नुकसान हो गया. लगभग एक घंटे की देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि उससे पहले स्थानीय लोग और सीआरपीएफ के जवान लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहें थे. जिसमें दुकानदारों के कागजात और अलमारी में रखें कैश और सब्जियां जलकर खाक हो चुकी थी और कई गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई.
वही अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल पा रहा है. परंतु आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और यह भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि कितने का नुकसान हुआ है.