ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना के बढ़ते मामले को देख अग्निशमन दस्ते ने संभाली कमान - वाराणसी में कोरोना का प्रकोप

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदन लगातार तेजी से बढ़ रही है. इसी क्रम में कोरोना के बढ़ते मामले को देख अग्निशमन दस्ते ने अपनी कमान संभाली है. अग्निशमन दस्ते ने अपने अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल कर दवाइयों का छिड़काव जारी कर दिया है, ताकि कोरोना को रोका जा सके.

fire brigade took command over corona
अग्निशमन दस्ते ने संभाली कमान
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 12:14 PM IST

वाराणसी: देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देख प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए हैं. वहीं प्रशासनिक स्तर पर हर वह कवायद की जा रही है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. कोरोना के बढ़ते मामले को देख अग्निशमन दस्ते ने अपनी कमान संभाली है.

अग्निशमन दस्ते ने अपने अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल कर विभिन्न रेड जोन में जाकर दवाइयों का छिड़काव जारी कर दिया है, ताकि करोना किसी और व्यक्ति तक न पहुंच सके. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए प्रशासन ने हर वह कवायद शुरू कर दी है, जिससे कोरोना पर लगाम लगाया जा सके.

वाराणसी में रोजाना 100 के करीब लोग कोरोना की जद में आते दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस आंकड़े को कम करने के लिए ढेर सारे नियम भी लगाए गए. मगर अभी भी लोग कोरोना की जद में लगातार आते जा रहे हैं. अग्निशमन दस्ते ने भी इस पूरे मामले को देखते हुए कहीं न कहीं अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. इसके साथ ही अग्निशमन दस्ते ने वाराणसी के विभिन्न जगहों पर जाकर अत्याधुनिक उपकरणों से दवाइयों का छिड़काव किया, ताकि कोरोना को आगे बढ़ने से रोका जा सके.

वाराणसी: देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देख प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए हैं. वहीं प्रशासनिक स्तर पर हर वह कवायद की जा रही है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. कोरोना के बढ़ते मामले को देख अग्निशमन दस्ते ने अपनी कमान संभाली है.

अग्निशमन दस्ते ने अपने अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल कर विभिन्न रेड जोन में जाकर दवाइयों का छिड़काव जारी कर दिया है, ताकि करोना किसी और व्यक्ति तक न पहुंच सके. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए प्रशासन ने हर वह कवायद शुरू कर दी है, जिससे कोरोना पर लगाम लगाया जा सके.

वाराणसी में रोजाना 100 के करीब लोग कोरोना की जद में आते दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस आंकड़े को कम करने के लिए ढेर सारे नियम भी लगाए गए. मगर अभी भी लोग कोरोना की जद में लगातार आते जा रहे हैं. अग्निशमन दस्ते ने भी इस पूरे मामले को देखते हुए कहीं न कहीं अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. इसके साथ ही अग्निशमन दस्ते ने वाराणसी के विभिन्न जगहों पर जाकर अत्याधुनिक उपकरणों से दवाइयों का छिड़काव किया, ताकि कोरोना को आगे बढ़ने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.