वाराणसी : कमिश्नरेट वाराणसी के आदमपुर थाना के कोयाला बजार क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक दो मंजिला मकान में बनी दुकान में आग लग गई. दुकान के अंदर मौजूद दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची आदमपुर पुलिस और फायर सर्विस ने आग पर काबू पाया. व
स्थानीय लोगों के अनुसार, कोयाला बजार में एक घर के नीचे दुकान में अवैध घरेलू गैस रिफिलिंग काफी दिनों से की जा रही थी. मंगलवार को किसी कारणवश विस्फोट के बाद आग लग गई. मौके पर लोग पहुंचे तो आग का विकराल रूप देख कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इसके बाद फायर विभाग और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाई तो अंदर दो बच्चों के झुलसे शव बरामद हुए. एक बच्चे की पहचान फैजान (14) निवासी हसनपुर के रूप में हुई है. दूसरे बच्चे की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फैजान तीन साल से इसी दुकान में काम कर रहा था.
कोतवाली फायर स्टेशन के एफएसओ सतीश कुमार चिंकारा ने बताया कि कोयला बाजार की एक दुकान में आग लगी थी. यहां गैस सिलिंडर बेचने और रिफिलिंग का काम होता था. धमाके के बाद यहां आग लगी थी. चेतगंज से भी फायर ऑफिसर आए थे. आग पर बहुत कम समय में काबू पा लिया गया था, लेकिन धुंआ बहुत ज्यादा होने के कारण कोई अंदर नहीं जा सका. धुआं छंटने के बाद दुकान के अंदर से दो बच्चे मृत अवस्था में मिले. बच्चों की मौत दम घुटने और जलने से हुई है. शवों को बाहर निकालकर मंडलीय चिकित्सालय भिजवाया गया है. एक बच्चे की शिनाख्त हो चुकी है. दूसरे की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : औराई अग्निकांड में झुलसे लोगों का खर्च उठाएगा भदोही जिला प्रशासन
भदोही अग्निकांड में झुलसे मरीजों के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर, बीएचयू बर्न वार्ड में चल रहा 42 का इलाज