वाराणसी: जिले के लमही सब्जी मंडी में भीड़ लगाकर लॉकडाउन का उल्लंघन और सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने का प्रयास किया जा रहा था. डीएम के निर्देश पर सब्जी मंडी के 5 आढ़तियों पर नामजद और 30-40 अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
सोमवार की सुबह सब्जी मंडी में व्यापारियों ने अपनी सब्जियां सड़क पर फेंककर विरोध जताया था. सब्जियों की कीमत उचित न मिलने और सब्जी मंडी के समय को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर यह विरोध हुआ था.
डीएम कौशल राज ने दिए निर्देश
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी की सभी बड़ी 7 सब्जी मंडियां जिनमें भोजूबीर, लमही, पंचकोशी, चंदूआ सट्टी, सुंदरपुर, नुवाव, रामनगर चौक शामिल हैं. उनका समय परिवर्तित करके 3:00 से 8:00 बजे तक कर दिया गया है. पहड़िया मंडी अभी अपने पूर्व निर्धारित समय रात 12 से सुबह 6 बजे तक ही चलेगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समय के निर्णय के लिए मंडी सचिव को निर्देशित किया गया है कि वे मंगलवार को वहां के व्यापार मंडल से बातचीत करें.
सब्जी मंडी को 2 दिन बंद करने का निर्णय लिया गया
डीएम ने बताया कि शिवपुर के थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि मेहता नगर के सब्जी विक्रेताओं से वार्ता कर स्थल भ्रमण कर लें और इसके खुलवाने पर निर्णय कराएं. सोमवार को लमही सब्जी मंडी के 5 आढ़तियों पर नामजद और 30-40 अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
अज्ञात की पहचान वीडियो देखकर की जाएगी. पहले भी यह मंडी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के कारण 7 दिन बंद रह चुकी है. फिर से इसे 2 दिन बंद करने का निर्णय लिया गया है.