वाराणसी: जिले के जंसा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक महिला के साथ हो रही मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में जंसा थाने के एसआई हरिशंकर यादव व सिपाही संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल दारोगा हरिशंकर यादव की तहरीर पर जंसा पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. वहीं पुलिस पूरे मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के मूड में दिखाई दे रही है. इन्हीं दोनों परिवारों में इससे पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसे आलाधिकारियों ने मौके पर बैठकर सुलह समझौता करा दिया गया था.