वाराणसी: देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल को बढ़ावा देने और मुसाफिरों की सुविधा के लिए सभी नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर फास्टैग (fastag) अनिवार्य कर दिया गया है. फास्टैग को सोमवार रात से अनिवार्य करने के कारण टोल प्लाजा पर रविवार रात को ही गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
15 फरवरी से फास्टैग हुआ अनिवार्य
नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर फास्टैग (fastag) अनिवार्य होने से डाफी टोल प्लाजा पर रात 12 बजे से कैश लेना बंद कर दिया जाएगा. यहां से सिर्फ फास्टैग लगी गाड़ियां ही गुजर सकेंगी. सरकार ने फास्टैग को 15 फरवरी से अनिवार्य कर दिया है.
दो गुना जुर्माना वसूला जा रहा
फास्टैग (fastag) नहीं होने पर दो गुना जुर्माना वसूला जा रहा था. सोमवार की रात से फास्टैग पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. नियम लागू होने के पहले ही रविवार की देर रात से जाम लगना शुरू हो गया. इसके बाद सोमवार की सुबह तक डाफी से लठियां तक जाम लग गया. एनएचआई और टोल प्लाजा प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस से सहयोग मांगा है.
रात से लगी है लंबी कतार
अजय यादव ने बताया कि मैं आजमगढ़ से आ रहा हूं, पांडेयपुर से जाम लगा हुआ है. मैं टोल प्लाजा में फंसा हूं. दोपहर होने वाली है. मुझे बिहार जाना है. मोहम्मद आजम ने बताया कि वे हरियाणा से आ रहे हैं. रात 12 बजे से यहीं फंसे हुए हैं. फास्टैग और रास्ता खराब होने के कारण लोग दाएं-बाएं भाग रहे हैं. इसके कारण जाम की समस्या बनी हुई है.
प्रचार -प्रसार में कमी
पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया की फास्टैग को लेकर कोई प्रचार नहीं किया गया. इसके कारण एनएचआई और डाफी टोल प्लाजा पर वाहनों की लाइन लग गई है.
40 प्रतिशत वाहनों पर ही लगा है फास्टैग
डाफी टोल प्लाजा पर बिना फास्ट टैग के वाहनों से डबल चार्ज लेने के कारण चालकों को दिक्कत हो रही है. अभी तक मात्र 40 प्रतिशत वाहनों पर ही फास्ट टैग लगा है. यदि यही स्थिति रही तो एनएच-02 पर यातायात संचालन की समस्या उत्पन्न हो सकती है. जिले के याताया पुलिस अधीक्षक मीडिया के माध्यम से समस्त वाहन स्वामियों और चालकों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने-अपने वाहनों पर फास्ट टैग लगवा लें. इससे टोल प्लाजा पर समस्या नहीं होगी.