वाराणसी: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. लेकिन वह देश के युवाओं के जेहन में हमेशा जिंदा रहेंगे. बॉलीवुड के इस उभरते अदाकार के लाखों चाहने वालों में से एक काशी नगरी के चित्रकार राजेश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत को अनूठी श्रद्धांजलि दी है.
वाराणसी के प्रसिद्ध चित्रकार राजेश कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत का एक स्केच बनाकर उन्हें अपनी कला के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किया. जब मुंबई में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शरीर पंचतत्व में विलीन हो रहा था, तब राजेश कुमार अपनी कला के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा था.
चित्रकार राजेश कुमार ने बताया कि सुशांत कुमार राजपूत एक शानदार अभिनेता थे. बहुत से युवाओं के वह आइडल रहे. लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था. उनके साथ इतनी बड़ी घटना हुई. व्यक्ति कहीं भी चला जाता है लेकिन हमारी स्मृति में हमेशा जीवित रहता है. इसीलिए आज मैंने उनका स्केच बनाकर अपनी तरफ से और पूरे काशीवासियों की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित किया.