ETV Bharat / state

अभ्युदय योजना साकार करेगी सपने, पांच-छह मार्च को होगी परीक्षा - सरकारी परीक्षाओं की तैयारी

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अभ्युदय योजना के तहत सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए निःशुल्क पढ़ाया जा रहा है. यह योजना 15 फरवरी से चल रही है. जिनकी परीक्षा पांच से छह मार्च को होगी.

अभ्युदय
अभ्युदय
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 4:38 AM IST

वाराणसी: प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- सिविल सेवा परीक्षा, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, अन्य भर्ती बोर्ड, संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं, जेईई, एनईईटी, एनडीए, सीडीएस इत्यादि परीक्षाओं हेतु अभ्युदय योजना चल रही है. जिसके तहत विद्यार्थी निःशुल्क घर बैठे व निर्धारित कोचिंग संस्थान में जाकर तैयारी कर सकते हैं.

15 फरवरी से चल रही है योजना
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 15 फरवरी को अभ्युदय योजना का शुभारंभ किया गया था. जिसको लेकर प्रथम बैच भी शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में उप निदेशक समाज कल्याण केएल गुप्ता ने बताया कि जनपद वाराणसी में कोचिंग संस्थान का संचालन संत रविदास आईएएस, पीसीएस पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बड़ालालपुर में किया जा रहा है. इसके अलावा जेईई, एनईईटी के लिए संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी होलापुर, परमानंदपुर, शिवपुर में किया जाएगा.

5 व 6 मार्च को होगी परीक्षा
केएल गुप्ता ने बताया कि क्लास रूम में कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों द्वारा 28 फरवरी को सायं आठ बजे तक abhyuday.up.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. जिसकी ऑनलाइन परीक्षा उसी वेबसाइट पर जाकर एनडीए, सीडीएस के लिए पांच मार्च दोपहर 12 से एक बजे तक, जेईई के लिए पांच मार्च दोपहर दो से तीन बजे तक, एनईईटी के लिए उसी दिन चार से पांच बजे तक एवं सिविल सेवा के लिए छह मार्च को दोपहर दो से तीन बजे तक होगी. जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है, वे उसी वेबसाइट पर उक्त तिथि व समय पर उपस्थित होकर ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं.

वाराणसी: प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- सिविल सेवा परीक्षा, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, अन्य भर्ती बोर्ड, संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं, जेईई, एनईईटी, एनडीए, सीडीएस इत्यादि परीक्षाओं हेतु अभ्युदय योजना चल रही है. जिसके तहत विद्यार्थी निःशुल्क घर बैठे व निर्धारित कोचिंग संस्थान में जाकर तैयारी कर सकते हैं.

15 फरवरी से चल रही है योजना
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 15 फरवरी को अभ्युदय योजना का शुभारंभ किया गया था. जिसको लेकर प्रथम बैच भी शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में उप निदेशक समाज कल्याण केएल गुप्ता ने बताया कि जनपद वाराणसी में कोचिंग संस्थान का संचालन संत रविदास आईएएस, पीसीएस पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बड़ालालपुर में किया जा रहा है. इसके अलावा जेईई, एनईईटी के लिए संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी होलापुर, परमानंदपुर, शिवपुर में किया जाएगा.

5 व 6 मार्च को होगी परीक्षा
केएल गुप्ता ने बताया कि क्लास रूम में कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों द्वारा 28 फरवरी को सायं आठ बजे तक abhyuday.up.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. जिसकी ऑनलाइन परीक्षा उसी वेबसाइट पर जाकर एनडीए, सीडीएस के लिए पांच मार्च दोपहर 12 से एक बजे तक, जेईई के लिए पांच मार्च दोपहर दो से तीन बजे तक, एनईईटी के लिए उसी दिन चार से पांच बजे तक एवं सिविल सेवा के लिए छह मार्च को दोपहर दो से तीन बजे तक होगी. जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है, वे उसी वेबसाइट पर उक्त तिथि व समय पर उपस्थित होकर ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.