वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के गहनी में बीती रात 95वर्षीय वृद्ध महिला मुहारी देवी की कुएं में गिरने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मुहारी देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और महिला मानसिक तौर पर बीमार थी. बीती रात अकेले कुएं के पास गई महिला के अचानक कुएं में गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने जब सुबह देखा कि महिला गायब है तो घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं के पास जाने के बाद पता चला कि महिला कुएं में गिर गई है. परिजनों के द्वारा तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे चोलापुर थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज मुर्दहा प्रेम नारायण विश्वकर्मा व पूरे टीम के द्वारा काफी प्रयास करने के बाद महिला के शव को बाहर निकाला गया.
महिला का शव कुएं से बाहर आते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. गांव के लोगों की भीड़ घर पर एकत्रित हो गयी. महिला के पति का मृत्यु पहले ही हो चुकी है. महिला का इलाज चल रहा था. महिला के परिवार में सारे लड़के अलग-अलग रहते हैं और मुंबई में काम कर रोजी रोटी चलाते है. लड़कों को जब मां की मृत्यु की जानकारी हुई तो सभी घर के लिए रवाना हुए. वहीं मौके पर पहुंचे चोलापुर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.