गाजीपुर : जिले में मंगलवार को कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस/काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की अफवाह पर हड़कंप मच गया. सूचना पर औड़िहार जंक्शन पर जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के साथ गाजीपुर जिला प्रशासन भी तुरंत मौके पर पहुंचे. ट्रेन के रुकते ही जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. एडीएम और एसपी सिटी की मौजूदगी में ट्रेन से कुछ यात्रियों को उतारा गया. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बैग मिला. इस दौरान काफी देर तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही. जांच के बाद ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया गया.
डॉग स्क्वायड की मदद से की गई चेकिंग : एडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि जीआरपी द्वारा कुशीनगर सुपरफास्ट/काशी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी गई थी. जिसके बाद सिविल पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग की. चेकिंग अभियान में डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया, लेकिन चेकिंग अभियान में कोई आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं मिलीं. उन्होंने बताया कि ट्रेन से कुछ यात्रियों को उतारा गया था. बम की सूचना के बाद एक-एक बोगी को डॉग स्क्वायड की मदद से भी चेक किया गया. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बैग मिला है. जिसको बम स्क्वायड टीम ने चेक किया था. रेलवे स्टेशन के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों ने जांच पड़ताल की है. एडीएम ने बताया कि टीम को चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं मिलीं. एडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि इस चेकिंग के दौरान ट्रेन तकरीबन 2 घंटा 45 मिनट तक औड़िहार स्टेशन पर खड़ी रही.