ETV Bharat / state

वाराणासी: बैठक के दौरान विभागों की लापरवाही पर भड़के जिलाधिकारी, रोका वेतन - varanasi official meeting

यूपी के वाराणसी में डीएम ने कैंप कार्यालय पर जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति (डीएलआरसी) की बैठक की. इस दौरान कृषि विभाग द्वारा भी किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य पूरा न किए जाने की जानकारी पर पूरे कृषि विभाग का वेतन रोकने का निर्देश दिया.

बैठक करते जिलाधिकारी.
बैठक करते जिलाधिकारी.
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 8:22 PM IST

वाराणासी: जिले के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा कैंप कार्यालय पर जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति (डीएलआरसी) की बैठक की गई. इस बैठक में बैंकों, डेयरी और अन्य विभागों के दायित्वों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेने और निर्धारित समय मे काम पूरा करने की चेतावनी दी. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कड़ी चेतावानी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने के कार्य में बैंकों की भूमिका पर गहरी नाराजगी व्यक्त की.

डीएम ने कहा कि जिस बैंक की ब्रांच में लोनिंग के कार्य में शिथिलता बरती जा रही है, उनके मैनेजर को चार्जशीट देने और डीजीएम को पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया कि ऐसे मैनेजर को जिले से बाहर स्थानान्तरण करें. सम्बंधित विभाग के विभागीय अधिकारी की खराब भूमिका के कारण योजना का कार्य प्रभावित पाया गया, जिसे कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था, जिसमें केवल चार दिन बचे हैं. इन चार दिनों में वार्षिक लक्ष्य पूरा हो जाना चाहिए. एलडीएम को 4-5 दिनों में विधानसभावार लम्बित प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. आत्मनिर्भर भारत योजना की खराब प्रगति के कारण 3640 एप्लीकेशन पेंडिंग होने और लोन की कार्रवाई न किए जाने पर एलडीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया.

किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में भी धीमी प्रगति पाये जाने पर 15 अक्टूबर तक का समय देते हुए कहा कि जिस विभाग का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी. डेयरी विभाग के लक्ष्य के पूरा नहीं होने पर कौशल राज शर्मा ने डेयरी के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का सितम्बर माह का वेतन रोक दिया है. वहीं कृषि विभाग द्वारा भी किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य पूरा न किए जाने की जानकारी पर पूरे कृषि विभाग का वेतन रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिस बैंक शाखा द्वारा लोनिंग के कार्य में हीलाहवाली की जा रही है, उसकी लिखित शिकायत दें, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

वाराणासी: जिले के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा कैंप कार्यालय पर जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति (डीएलआरसी) की बैठक की गई. इस बैठक में बैंकों, डेयरी और अन्य विभागों के दायित्वों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेने और निर्धारित समय मे काम पूरा करने की चेतावनी दी. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कड़ी चेतावानी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने के कार्य में बैंकों की भूमिका पर गहरी नाराजगी व्यक्त की.

डीएम ने कहा कि जिस बैंक की ब्रांच में लोनिंग के कार्य में शिथिलता बरती जा रही है, उनके मैनेजर को चार्जशीट देने और डीजीएम को पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया कि ऐसे मैनेजर को जिले से बाहर स्थानान्तरण करें. सम्बंधित विभाग के विभागीय अधिकारी की खराब भूमिका के कारण योजना का कार्य प्रभावित पाया गया, जिसे कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था, जिसमें केवल चार दिन बचे हैं. इन चार दिनों में वार्षिक लक्ष्य पूरा हो जाना चाहिए. एलडीएम को 4-5 दिनों में विधानसभावार लम्बित प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. आत्मनिर्भर भारत योजना की खराब प्रगति के कारण 3640 एप्लीकेशन पेंडिंग होने और लोन की कार्रवाई न किए जाने पर एलडीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया.

किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में भी धीमी प्रगति पाये जाने पर 15 अक्टूबर तक का समय देते हुए कहा कि जिस विभाग का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी. डेयरी विभाग के लक्ष्य के पूरा नहीं होने पर कौशल राज शर्मा ने डेयरी के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का सितम्बर माह का वेतन रोक दिया है. वहीं कृषि विभाग द्वारा भी किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य पूरा न किए जाने की जानकारी पर पूरे कृषि विभाग का वेतन रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिस बैंक शाखा द्वारा लोनिंग के कार्य में हीलाहवाली की जा रही है, उसकी लिखित शिकायत दें, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.