ETV Bharat / state

सावन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाबा विश्वनाथ की आराधना, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सावन के पहले सोमवार को बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ नहीं दिखाई दे रही है, जो हर साल दिखाई देती थी. वहीं इक्का-दुक्का लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर में नियम और कानून का पालन कराते हुए दर्शन-पूजन जारी है.

Etv bharat
काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन जारी
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:55 AM IST

वाराणसी: सावन का महीना देवाधिदेव महादेव का महीना कहा जाता है. यही वजह है कि सावन के पूरे एक महीने तक दूर-दूर से लोग शिव का जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न मंदिरों में पहुंचते हैं. धर्मनगरी वाराणसी में भी हर साल सावन में भक्तों की भीड़ लाखों की संख्या में आती है. आज सावन का पहला सोमवार है, लेकिन महामारी कोरोना की वजह से इस बार काशी नगरी में भक्तों का जनसैलाब नहीं दिख रहा है, जो हर साल दिखाई देता था. गोदौलिया चौराहे से लेकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर तक जाने वाले हर रास्ते पर कांवरियों का हुजूम केसरिया रंग में रंगा हुआ नजर आता था, लेकिन इस बार हर तरफ सन्नाटा है. इक्का-दुक्का लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

जिले में इस बार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में कोविड-19 की वजह से सावन के पहले सोमवार पर वह उत्साह और भक्तों की भीड़ नहीं दिख रही है, जो सावन के हर सोमवार पर प्रत्येक साल दिखाई देती थी. दूर-दूर से आने वाले भक्त इस बार नदारद हैं. सरकार की तरफ से कांवरियों के आने पर भी रोक लगा दी गई है, जिसके बाद भक्त कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. हर बार सावन के पहले सोमवार पर लगभग तीन से साढ़े तीन लाख लोगों की भीड़ काशी पहुंचती थी, लेकिन इस बार बिल्कुल सन्नाटा है. कुछ ही भक्त मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. उन्हें भी बिना थर्मल स्कैनिंग से स्कैन किए अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

मंदिर के पहले एंट्री पॉइंट पर सभी भक्तों का स्कैनिंग प्रोसेस पूरा कर उन्हें अंदर भेजा जा रहा है. इस दौरान यदि किसी का बॉडी टेंपरेचर हाई मिल रहा है, तो उसे मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. सर्दी खांसी के लक्षण होने पर भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. मंदिर के अंदर भी एक बार में सिर्फ 5 लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है और अंदर न विग्रह छूने की इजाजत है, न मंदिर के किसी हिस्से पर हाथ लगाने की. प्रसाद, माला-फूल सभी कुछ लेने व देने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. फिलहाल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नियम और कानून का पालन करते हुए दर्शन-पूजन सावन के पहले सोमवार पर जारी है.

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: सावन के पहले साेमवार पर सीएम योगी ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

वाराणसी: सावन का महीना देवाधिदेव महादेव का महीना कहा जाता है. यही वजह है कि सावन के पूरे एक महीने तक दूर-दूर से लोग शिव का जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न मंदिरों में पहुंचते हैं. धर्मनगरी वाराणसी में भी हर साल सावन में भक्तों की भीड़ लाखों की संख्या में आती है. आज सावन का पहला सोमवार है, लेकिन महामारी कोरोना की वजह से इस बार काशी नगरी में भक्तों का जनसैलाब नहीं दिख रहा है, जो हर साल दिखाई देता था. गोदौलिया चौराहे से लेकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर तक जाने वाले हर रास्ते पर कांवरियों का हुजूम केसरिया रंग में रंगा हुआ नजर आता था, लेकिन इस बार हर तरफ सन्नाटा है. इक्का-दुक्का लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

जिले में इस बार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में कोविड-19 की वजह से सावन के पहले सोमवार पर वह उत्साह और भक्तों की भीड़ नहीं दिख रही है, जो सावन के हर सोमवार पर प्रत्येक साल दिखाई देती थी. दूर-दूर से आने वाले भक्त इस बार नदारद हैं. सरकार की तरफ से कांवरियों के आने पर भी रोक लगा दी गई है, जिसके बाद भक्त कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. हर बार सावन के पहले सोमवार पर लगभग तीन से साढ़े तीन लाख लोगों की भीड़ काशी पहुंचती थी, लेकिन इस बार बिल्कुल सन्नाटा है. कुछ ही भक्त मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. उन्हें भी बिना थर्मल स्कैनिंग से स्कैन किए अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

मंदिर के पहले एंट्री पॉइंट पर सभी भक्तों का स्कैनिंग प्रोसेस पूरा कर उन्हें अंदर भेजा जा रहा है. इस दौरान यदि किसी का बॉडी टेंपरेचर हाई मिल रहा है, तो उसे मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. सर्दी खांसी के लक्षण होने पर भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. मंदिर के अंदर भी एक बार में सिर्फ 5 लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है और अंदर न विग्रह छूने की इजाजत है, न मंदिर के किसी हिस्से पर हाथ लगाने की. प्रसाद, माला-फूल सभी कुछ लेने व देने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. फिलहाल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नियम और कानून का पालन करते हुए दर्शन-पूजन सावन के पहले सोमवार पर जारी है.

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: सावन के पहले साेमवार पर सीएम योगी ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.