वाराणसीः विकास प्राधिकरण ने शहर में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. इसके तहत शिवपुर आदमपुर और जैतपुरा वार्ड में अवैध प्लाटिंग और निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. विकास प्राधिकरण की टीम भू माफिया से 55 बीघा से ज्यादा की जमीन को मुक्त करवाया.
विकास प्राधिकरण की कार्रवाई
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर बृहस्पतिवार को संयुक्त प्रवर्तन दल ने अभियान चलाया. इसके तहत शिवपुर में अवैध प्लाटिंग और जैतपुरा, आदमपुर में किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई.
अवैध प्लाटिंग और निर्माण पर चला बुल्डोजर
शिवपुर वार्ड के अंतर्गत मौजा अहमदपुर (रिंग रोड के किनारे) दीन बन्धु द्वारा भू-तल पर (लगभग 15x20 फीट) में किए गए अनाधिकृत निर्माण जिस पर पूर्व में ध्वस्तिकरण आदेश पारित था, जिसे संयुक्त प्रवर्तन टीम और थाना-शिवपुर पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. शिवपुर वार्ड के अंतर्गत मौजा अहमदपुर (सरसवा) रिंग रोड के किनारे में लगभग 5 बीघे में नई अवैध प्लाटिंग कार्य चल रहा था. जिसके अंतर्गत अवैध प्लाटिंग और कार्यालय को संयुक्त प्रवर्तन टीम के साथ शिवपुर पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण किया गया.
50 बीघा से ज्यादा जमीन पर अवैध प्लालिंग
शिवपुर वार्ड के अंतर्गत मौजा दान्दुपुर, रिंग रोड के समीप में लगभग 50 बीघे में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. प्रवर्तन टीम और शिवपुर पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण किया गया. इस दौरान जोनल अधिकारी परमानन्द यादव, क्षेत्रीय जोनल और वीरेंद्र प्रताप मिश्रा, सहायक अभियंता चन्द्रभान दीक्षित, अवर अभियंता प्रमोद कुमार तिवारी, रामचन्द्र, पी0एन0 दुबे, हीरालाल गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह यादव एवं आनंद कुमार अस्थाना शामिल थे.