वाराणसी: प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते यहां विकास के कार्यों को ज्यादा तवज्जो दी जाती है. लेकिन जिले में लगातार हो रही बारिश ने इन सारे विकास कार्यों की पोल खोल दी है. लोगों का कहना है कि न ही शासन सुनता है और न ही प्रशासन. हम इस विकास की अंधी दौड़ में बुरी तरह फंस चुके हैं.
जलजमाव की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन-
- वाराणसी में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों ने जलजमाव की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
- लक्सा थाना क्षेत्र के मीरबाग में विगत कई दिनों से हो रही बारिश के बाद जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है.
- अधिकारी और नगर निगम की मेयर से शिकायत करने के बाद भी यह समस्या दूर नही हुई.
- स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे लगे मेयर और पार्षद के होर्डिंग को पानी में डुबोकर अपना अनोखा विरोध दर्ज कराया.
- लोगों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आगे प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.
इसे भी पढ़ें-:मां गंगा के आगोश में समाया अस्सी घाट का सुबह-ए-बनारस मंच, पर्यटक हुए मायूस
विगत कई दिनों से वाराणसी में हो रहे बारिश के बाद पूरे क्षेत्र में जल जमाव हो गया है. लोगों को घुटने तक पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर नगर निगम के अधिकारी के साथ यहां के पार्षद और मेयर को भी अवगत कराया गया लेकिन इस समस्या का कोई समाधान अब तक नहीं निकल पाया. आलम यह है कि इस क्षेत्र में अब दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं और लोगों को रोग फैलने का डर सता रहा है.
आलोक यादव, पूर्व पार्षद, सपा