वाराणसी: शहर के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के पांडेय घाट स्थित गेस्ट हाउस में विदेशी महिला का शव मिला है. जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया. अमेरिका की रहने वाली विदेशी महिला 15 जून को वाराणसी आई थी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में विदेशी घूमने आते हैं. उसके साथ यहां पर शिक्षा ग्रहण करते हैं. जिसमें खास करके व संगीत की शिक्षा के साथ धर्म और तंत्र की शिक्षा ग्रहण करते हैं. गेस्ट हाउस में रहकर कई सालों तक इस तरह के शिक्षक को ग्रहण कर वह अपने देश को लौट जाते हैं.
जानकारी के मुताबिक अमेरिकी महिला वाराणसी में तंत्र विद्या की शिक्षा के लिए आई थी. बताया जा रहा है पिछले कुछ दिनों से महिला की तबियत खराब थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल महिला से जुड़ी अन्य जानकारी पुलिस गेस्ट हाउस के संचालक और कर्मचारियों से जुटा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका की 38 वर्षीय महिला सिंसिया माइकल 15 जून को भारत आई थी. दिल्ली से होते हुए सिंसिया 24 जुलाई को वाराणसी पहुंची और दशाश्वमेध घाट स्थित केपचिनो गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 101 में ठहरी थी. पुलिस को गेस्ट हाउस वालों ने बताया कि अमेरिकन महिला मां काली की उपासक थी और बनारस में रहकर तंत्र साधना सीख रही थी. इन दिनों उसकी तबियत ठीक नहीं थी.