वाराणसी: बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद बनने के बाद कई ऐसे काम हुए हैं, जो शायद अब तक कभी नहीं हुए थे. पहले से ही गंगा की लहरों पर एक हाईटेक क्रूज बनारस में दौड़ रहा है और अब 5 सितंबर से एक दूसरे हाई-फाई क्रूज सेवा की शुरुआत बनारस से चुनार के लिए होने जा रही है. अलकनंदा क्रूज लाइन सर्विसेस की तरफ से पहली बार 8 घंटे की स्पेशल जर्नी पर्यटकों को देने की तैयारी की गई है. इस ग्रुप सेवा की शुरुआत होने से पहले ईटीवी भारत आपको उस हाईटेक क्रूज पर भी लेकर जा रहा है, जो पर्यटकों को एक नया और शानदार सफर करवाने के लिए तैयार है.
पर्यटन के लिए बड़ा कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा के रास्ते पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग के साथ मिलकर अलकनंदा क्रूज लाइन सर्विसेज कई योजनाएं तैयार कर चुका है. एक हाईटेक क्रूज बनारस में पहले से ही संचालित हो रहा है, जबकि दूसरा जल्द ही चलने वाला है. इतना ही नहीं रो-रो सर्विस बोट सेवा की शुरुआत भी यहां से होने जा रही है.
हाई-फाई सुविधाओं से है लैस
फिलहाल अभी यह सेवा हर रविवार को उपलब्ध रहेगी और इसके बाद पर्यटकों की उपलब्धता के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा. विकास मालवीय का कहना है कि अभी तक 10 से ज्यादा बुकिंग आ चुकी हैं और बहुत ही ज्यादा क्वेरीज भी हैं. लोग इस सेवा की बुकिंग अलकनंदा क्रूज लाइन सर्विस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस ग्रुप को खास तरह से डिजाइन किया गया है. जिस पर फोर व्हीलर्स भी चढ़ाई जा सकती हैं. इतना ही नहीं क्रूज पर शानदार बड़ी छत भी मौजूद है, जिस पर पार्टी शादी ब्याह व अन्य तरह के आयोजन भी संपन्न कराए जा सकते हैं.