ETV Bharat / state

गंगा की लहरों पर अगर करना है चाय-नाश्ता तो चुकाने होंगे इतने रुपये

लंबे समय के बाद अब वाराणसी में गंगा की लहरों पर अब दूसरा क्रूज भी पर्यटकों को काशी और मिर्जापुर के वैभव की सैर कराएगा. करोड़ों की लागत से निर्मित क्रूज पर्यटकों को अनोखा एहसास दिलाएगा. आगामी 5 सितंबर से इस यात्रा की शुरुआत होगी. आठ घंटे की इस यात्रा में सैलानियों को सुबह का नाश्ता दोपहर का शुद्ध शाकाहारी भोजन और शाम की चाय के साथ ही रात का खाना भी उपलब्ध करवाया जाएगा.

क्रूज की सैर.
क्रूज की सैर.
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 8:32 PM IST

वाराणसी: बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद बनने के बाद कई ऐसे काम हुए हैं, जो शायद अब तक कभी नहीं हुए थे. पहले से ही गंगा की लहरों पर एक हाईटेक क्रूज बनारस में दौड़ रहा है और अब 5 सितंबर से एक दूसरे हाई-फाई क्रूज सेवा की शुरुआत बनारस से चुनार के लिए होने जा रही है. अलकनंदा क्रूज लाइन सर्विसेस की तरफ से पहली बार 8 घंटे की स्पेशल जर्नी पर्यटकों को देने की तैयारी की गई है. इस ग्रुप सेवा की शुरुआत होने से पहले ईटीवी भारत आपको उस हाईटेक क्रूज पर भी लेकर जा रहा है, जो पर्यटकों को एक नया और शानदार सफर करवाने के लिए तैयार है.

पर्यटन के लिए बड़ा कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा के रास्ते पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग के साथ मिलकर अलकनंदा क्रूज लाइन सर्विसेज कई योजनाएं तैयार कर चुका है. एक हाईटेक क्रूज बनारस में पहले से ही संचालित हो रहा है, जबकि दूसरा जल्द ही चलने वाला है. इतना ही नहीं रो-रो सर्विस बोट सेवा की शुरुआत भी यहां से होने जा रही है.

गंगा के रास्ते पर्यटन को बढ़ावा
प्रति व्यक्ति 3000 रुपये है किराया
इस बारे में अलकनंदा क्रूज लाइन सर्विसेज के संचालक विकास मालवीय ने बताया कि 5 सितंबर से रो-रो सर्विस के तहत पहले से ही बनारस में दो क्रूज खड़े हैं. ये गंगा की लहरों पर पर्यटकों को एक अलग ही यादगार यात्रा का आनंद देने जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सेवा के लिए प्रति व्यक्ति मात्र 3000 रुपये का भुगतान करना होगा. वाराणसी के रविदास घाट से चुनार घाट तक 8 घंटे का यह सफर सुबह नौ से साढ़े नौ बजे शुरू होगा यह सफर आठ घंटे का होगा.शूल टंकेश्वर पर उसका स्टापेज होगा. चुनार पहुंचने के बाद सभी सैलानियों को चुनार किला घुमाया जाएगा और भारत के समृद्ध इतिहास से रूबरू कराया जाएगा. इस दौरान गाइड और टूर एंड ट्रैवेल्स के लोग भी साथ होंगे.
क्रूज की सैर.
क्रूज की सैर.
सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक का इंतजाम
विकास मालवीय का कहना है कि इस सेवा में पर्यटकों को सुबह का नाश्ता दोपहर का शुद्ध शाकाहारी भोजन और शाम की चाय के साथ ही रात का खाना भी उपलब्ध करवाया जाएगा.इस क्रूज पर एक बार में 300 पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. पहले से ही आकर यहां पर रामनगर स्थित बंदरगाह पर खड़े स्वामी विवेकानंद और सैम मानिक शाह का संचालन बारी-बारी से किया जाएगा. बनारस से जब इस सेवा की शुरुआत होगी तो हाईटेक क्रूज को बनारस में ही पड़ने वाले शूल टंकेश्वर मंदिर के पास बनाए गए घाट पर रोका जाएगा. आधे घंटे पर्यटकों को यहां पर घूमने फिरने का मौका मिलेगा. इसके बाद यहां से क्रूज़ सीधे चुनार के लिए रवाना हो जाएगा.


हाई-फाई सुविधाओं से है लैस
फिलहाल अभी यह सेवा हर रविवार को उपलब्ध रहेगी और इसके बाद पर्यटकों की उपलब्धता के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा. विकास मालवीय का कहना है कि अभी तक 10 से ज्यादा बुकिंग आ चुकी हैं और बहुत ही ज्यादा क्वेरीज भी हैं. लोग इस सेवा की बुकिंग अलकनंदा क्रूज लाइन सर्विस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस ग्रुप को खास तरह से डिजाइन किया गया है. जिस पर फोर व्हीलर्स भी चढ़ाई जा सकती हैं. इतना ही नहीं क्रूज पर शानदार बड़ी छत भी मौजूद है, जिस पर पार्टी शादी ब्याह व अन्य तरह के आयोजन भी संपन्न कराए जा सकते हैं.

वाराणसी: बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद बनने के बाद कई ऐसे काम हुए हैं, जो शायद अब तक कभी नहीं हुए थे. पहले से ही गंगा की लहरों पर एक हाईटेक क्रूज बनारस में दौड़ रहा है और अब 5 सितंबर से एक दूसरे हाई-फाई क्रूज सेवा की शुरुआत बनारस से चुनार के लिए होने जा रही है. अलकनंदा क्रूज लाइन सर्विसेस की तरफ से पहली बार 8 घंटे की स्पेशल जर्नी पर्यटकों को देने की तैयारी की गई है. इस ग्रुप सेवा की शुरुआत होने से पहले ईटीवी भारत आपको उस हाईटेक क्रूज पर भी लेकर जा रहा है, जो पर्यटकों को एक नया और शानदार सफर करवाने के लिए तैयार है.

पर्यटन के लिए बड़ा कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा के रास्ते पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग के साथ मिलकर अलकनंदा क्रूज लाइन सर्विसेज कई योजनाएं तैयार कर चुका है. एक हाईटेक क्रूज बनारस में पहले से ही संचालित हो रहा है, जबकि दूसरा जल्द ही चलने वाला है. इतना ही नहीं रो-रो सर्विस बोट सेवा की शुरुआत भी यहां से होने जा रही है.

गंगा के रास्ते पर्यटन को बढ़ावा
प्रति व्यक्ति 3000 रुपये है किराया
इस बारे में अलकनंदा क्रूज लाइन सर्विसेज के संचालक विकास मालवीय ने बताया कि 5 सितंबर से रो-रो सर्विस के तहत पहले से ही बनारस में दो क्रूज खड़े हैं. ये गंगा की लहरों पर पर्यटकों को एक अलग ही यादगार यात्रा का आनंद देने जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सेवा के लिए प्रति व्यक्ति मात्र 3000 रुपये का भुगतान करना होगा. वाराणसी के रविदास घाट से चुनार घाट तक 8 घंटे का यह सफर सुबह नौ से साढ़े नौ बजे शुरू होगा यह सफर आठ घंटे का होगा.शूल टंकेश्वर पर उसका स्टापेज होगा. चुनार पहुंचने के बाद सभी सैलानियों को चुनार किला घुमाया जाएगा और भारत के समृद्ध इतिहास से रूबरू कराया जाएगा. इस दौरान गाइड और टूर एंड ट्रैवेल्स के लोग भी साथ होंगे.
क्रूज की सैर.
क्रूज की सैर.
सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक का इंतजाम
विकास मालवीय का कहना है कि इस सेवा में पर्यटकों को सुबह का नाश्ता दोपहर का शुद्ध शाकाहारी भोजन और शाम की चाय के साथ ही रात का खाना भी उपलब्ध करवाया जाएगा.इस क्रूज पर एक बार में 300 पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. पहले से ही आकर यहां पर रामनगर स्थित बंदरगाह पर खड़े स्वामी विवेकानंद और सैम मानिक शाह का संचालन बारी-बारी से किया जाएगा. बनारस से जब इस सेवा की शुरुआत होगी तो हाईटेक क्रूज को बनारस में ही पड़ने वाले शूल टंकेश्वर मंदिर के पास बनाए गए घाट पर रोका जाएगा. आधे घंटे पर्यटकों को यहां पर घूमने फिरने का मौका मिलेगा. इसके बाद यहां से क्रूज़ सीधे चुनार के लिए रवाना हो जाएगा.


हाई-फाई सुविधाओं से है लैस
फिलहाल अभी यह सेवा हर रविवार को उपलब्ध रहेगी और इसके बाद पर्यटकों की उपलब्धता के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा. विकास मालवीय का कहना है कि अभी तक 10 से ज्यादा बुकिंग आ चुकी हैं और बहुत ही ज्यादा क्वेरीज भी हैं. लोग इस सेवा की बुकिंग अलकनंदा क्रूज लाइन सर्विस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस ग्रुप को खास तरह से डिजाइन किया गया है. जिस पर फोर व्हीलर्स भी चढ़ाई जा सकती हैं. इतना ही नहीं क्रूज पर शानदार बड़ी छत भी मौजूद है, जिस पर पार्टी शादी ब्याह व अन्य तरह के आयोजन भी संपन्न कराए जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.