ETV Bharat / state

मकर संक्रांति पर संगम में 21 लाख भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी, काशी में भी गंगा स्नान और दान - वाराणसी

मकर संक्रांति पर्व के चलते वाराणसी में जनसैलाब (makar sankranti 2024 ganga bath) उमड़ा हुआ है. काशी के सभी घाट स्नान के लिए पटे दिखे. संगम में सोमवार देर शाम तक 21 लाख भक्तों ने स्नान कर लिया था.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 10:15 AM IST

Updated : Jan 16, 2024, 6:29 AM IST

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

वाराणसी/प्रयागराज : धर्म एवं अध्यात्म की नगरी काशी में मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का मां गंगा में डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है. श्रद्धालु गंगा में स्नान कर गुड़, तिल, चावल, दान कर पुण्य के भागी बन रहे हैं. मान्यता है कि आज के दिन सूर्य धनु राशि से मकर में प्रवेश करता है, इसीलिए मकर संक्रांति मनाई जाती है. इस दिन गुड़, तिल और चावल का दान बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इस त्योहार को खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है. जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक सोमवार शाम 6 बजे तक 20 लाख 90 हजार स्नानार्थियों ने पुण्य की डुबकी लगायी है.यह आंकड़ा रात तक 21 लाख को भी पार कर सकता है.मकर संक्रांति का यह स्नान पर्व सुरक्षित तरीके से बगैर किसी दुर्घटना के संपन्न हो गई.

मकर राशि में प्रवेश करेगा सूर्य : भीषण ठंड के बावजूद सोमवार को भक्तों पर आस्था भारी दिखती नजर आ रही है. काशी के गंगा घाटों पर देश भर से श्रद्धालु पहुंचते हैं और गंगा स्नान के बाद दान दक्षिणा देकर पुण्य कमाते हैं. आज कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. पंडित अभय तिवारी ने बताया कि आज मां गंगा के तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर लोग स्नान करने आ रहे हैं. आज ही के दिन भगवान सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा. इसी दिन भगवान सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं, जिससे लोग मां गंगा में स्नान करते हैं. मकर संक्रांति के बाद ही सभी शुभ काम शुरू हो जाते हैं.

गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ : फिलहाल ठंड को दरकिनार करते हुए सोमवार सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. वाराणसी के दशाश्वमेध और पंचगंगा घाट पर विशेष तौर पर आज गंगा स्नान का महत्व माना जाता है, इसलिए सुबह कोहरे की घनी चादर के बीच लोग कंपकपाती ठंड में भी गंगा में डुबकी लगाने से गुरेज नहीं कर रहे थे और यह सिलसिला लगातार जारी है. सुबह 9:13 पर सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ आज पूरा दिन संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा.

संगम सहित प्रमुख स्नान घाटों पर भीड़ : प्रयागराज संगम तट पर चल रहे माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार सुबह से ही संगम सहित सभी प्रमुख स्नान घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए पूरे मेले में त्रिस्तरीय सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. घने कोहरे के बावजूद संगम घाट पर देर रात से ही श्रद्धालु की भीड़ मेला क्षेत्र में देखी जा रही है. प्रमुख स्न्नान पर्व मकर संक्रांति को देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज चुनिंदा रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों पर भीड़ प्रबंधन के लिए होल्डिंग एरिया विकसित किया है. इस कार्य के लिए उचित स्पॉट्स चिन्हित कर लोगों को अस्थाई रूप से वहां रोकने की व्यवस्था होगी. प्रयागराज जंक्शन पर चारों होल्डिंग एरिया बने हैं. मेला क्षेत्र में भीड़ अधिक बढ़ने पर इनको एक्टिव किया जायेगा. प्रयागराज शहर में बनाए जा रहे 14 होल्डिंग एरिया की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी नगर को दी गई है. प्रयागराज में रविवार को करीब लाखों लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई. ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य रविवार की रात 2.54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेगा. उदया तिथि की मान्यता होने के कारण सोमवार को ही मकर संक्रांति स्नान का पुण्य मिलेगा.

यह भी पढ़ें : बनारस के इस मंदिर में मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती है खिचड़ी, हजारों लोग रोज ग्रहण करते हैं प्रसाद

यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति पर CM Yogi ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

वाराणसी/प्रयागराज : धर्म एवं अध्यात्म की नगरी काशी में मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का मां गंगा में डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है. श्रद्धालु गंगा में स्नान कर गुड़, तिल, चावल, दान कर पुण्य के भागी बन रहे हैं. मान्यता है कि आज के दिन सूर्य धनु राशि से मकर में प्रवेश करता है, इसीलिए मकर संक्रांति मनाई जाती है. इस दिन गुड़, तिल और चावल का दान बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इस त्योहार को खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है. जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक सोमवार शाम 6 बजे तक 20 लाख 90 हजार स्नानार्थियों ने पुण्य की डुबकी लगायी है.यह आंकड़ा रात तक 21 लाख को भी पार कर सकता है.मकर संक्रांति का यह स्नान पर्व सुरक्षित तरीके से बगैर किसी दुर्घटना के संपन्न हो गई.

मकर राशि में प्रवेश करेगा सूर्य : भीषण ठंड के बावजूद सोमवार को भक्तों पर आस्था भारी दिखती नजर आ रही है. काशी के गंगा घाटों पर देश भर से श्रद्धालु पहुंचते हैं और गंगा स्नान के बाद दान दक्षिणा देकर पुण्य कमाते हैं. आज कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. पंडित अभय तिवारी ने बताया कि आज मां गंगा के तट पर मकर संक्रांति के अवसर पर लोग स्नान करने आ रहे हैं. आज ही के दिन भगवान सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा. इसी दिन भगवान सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं, जिससे लोग मां गंगा में स्नान करते हैं. मकर संक्रांति के बाद ही सभी शुभ काम शुरू हो जाते हैं.

गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ : फिलहाल ठंड को दरकिनार करते हुए सोमवार सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. वाराणसी के दशाश्वमेध और पंचगंगा घाट पर विशेष तौर पर आज गंगा स्नान का महत्व माना जाता है, इसलिए सुबह कोहरे की घनी चादर के बीच लोग कंपकपाती ठंड में भी गंगा में डुबकी लगाने से गुरेज नहीं कर रहे थे और यह सिलसिला लगातार जारी है. सुबह 9:13 पर सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ आज पूरा दिन संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा.

संगम सहित प्रमुख स्नान घाटों पर भीड़ : प्रयागराज संगम तट पर चल रहे माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार सुबह से ही संगम सहित सभी प्रमुख स्नान घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए पूरे मेले में त्रिस्तरीय सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. घने कोहरे के बावजूद संगम घाट पर देर रात से ही श्रद्धालु की भीड़ मेला क्षेत्र में देखी जा रही है. प्रमुख स्न्नान पर्व मकर संक्रांति को देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज चुनिंदा रेलवे स्टेशनों एवं बस अड्डों पर भीड़ प्रबंधन के लिए होल्डिंग एरिया विकसित किया है. इस कार्य के लिए उचित स्पॉट्स चिन्हित कर लोगों को अस्थाई रूप से वहां रोकने की व्यवस्था होगी. प्रयागराज जंक्शन पर चारों होल्डिंग एरिया बने हैं. मेला क्षेत्र में भीड़ अधिक बढ़ने पर इनको एक्टिव किया जायेगा. प्रयागराज शहर में बनाए जा रहे 14 होल्डिंग एरिया की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी नगर को दी गई है. प्रयागराज में रविवार को करीब लाखों लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई. ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य रविवार की रात 2.54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेगा. उदया तिथि की मान्यता होने के कारण सोमवार को ही मकर संक्रांति स्नान का पुण्य मिलेगा.

यह भी पढ़ें : बनारस के इस मंदिर में मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती है खिचड़ी, हजारों लोग रोज ग्रहण करते हैं प्रसाद

यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति पर CM Yogi ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Last Updated : Jan 16, 2024, 6:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.