ETV Bharat / state

जीजा ने साले को मारी गोली, फिर खुद को भी गोली मार कर ली खुदकुशी - वाराणसी में जीजा ने की खुद खुदकुशी

वाराणसी में जमीन विवाद में जीजा ने साले को गोली मार दी. घायल साले को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जीजा ने भी खुद को भी गोली मार ली. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 1:44 PM IST

वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी के वरुणा जोन के लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय सनसनी फैल गई, जब एक विवाद में जीजा ने साले पर गोली चला दी. वहीं, कुछ दूर जाने के बाद जीजा ने खुद को भी गोली मार ली. इससे जीजा की मौके पर ही मौत हो गई. साले को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने खुद को गोली मारने वाले शख्स के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में लग गई. इस घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है.

दरअसल, बखरिया गांव में सोमवार को ससुर और दामाद दिनेश सिंह के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान ही दिनेश सिंह ने साले गोपाल सिंह पर फायरिंग कर दी. वहीं, घायल गोपाल को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विवाद के बाद जीजा दिनेश सिंह ने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. गोपाल सिंह और दिनेश सिंह की मौत से दोनों घरों में रोना-पीटना मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि लोहता थाना अंतर्गत बखरिया गांव में एक घटना हुई. इसमें दिनेश सिंह जिसने अपने साले गोपाल के ऊपर गोली चलाई. गोपाल को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विवाद कुछ जमीन और पैसे के लेनदेन का है. ऐसा ससुराल वालों के पक्ष से बताया जा रहा है. वहीं, दिनेश ने भी खुद को गोली मार ली. दिनेश सिंह मिर्जापुर जिले के प्रेमापुर का रहने वाला था. इसकी ससुराल लोहता थाने के बखरिया गांव में है. बताया जा रहा है कि इसका पुराना विवाद चल रहा था. अन्य पहलुओं पर परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मां से अवैध संबंध के शक में दोस्त ने की थी गार्ड की हत्या, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

वाराणसी: कमिश्नरेट वाराणसी के वरुणा जोन के लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय सनसनी फैल गई, जब एक विवाद में जीजा ने साले पर गोली चला दी. वहीं, कुछ दूर जाने के बाद जीजा ने खुद को भी गोली मार ली. इससे जीजा की मौके पर ही मौत हो गई. साले को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने खुद को गोली मारने वाले शख्स के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में लग गई. इस घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है.

दरअसल, बखरिया गांव में सोमवार को ससुर और दामाद दिनेश सिंह के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान ही दिनेश सिंह ने साले गोपाल सिंह पर फायरिंग कर दी. वहीं, घायल गोपाल को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विवाद के बाद जीजा दिनेश सिंह ने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. गोपाल सिंह और दिनेश सिंह की मौत से दोनों घरों में रोना-पीटना मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस संबंध में बात करते हुए डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि लोहता थाना अंतर्गत बखरिया गांव में एक घटना हुई. इसमें दिनेश सिंह जिसने अपने साले गोपाल के ऊपर गोली चलाई. गोपाल को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विवाद कुछ जमीन और पैसे के लेनदेन का है. ऐसा ससुराल वालों के पक्ष से बताया जा रहा है. वहीं, दिनेश ने भी खुद को गोली मार ली. दिनेश सिंह मिर्जापुर जिले के प्रेमापुर का रहने वाला था. इसकी ससुराल लोहता थाने के बखरिया गांव में है. बताया जा रहा है कि इसका पुराना विवाद चल रहा था. अन्य पहलुओं पर परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: मां से अवैध संबंध के शक में दोस्त ने की थी गार्ड की हत्या, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Last Updated : Jun 13, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.