वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विश्वविद्यालय को सैनिटाइजेशन के लिए दो दिन तक बंद किया गया है. इस दौरान केवल विवि का परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ही खुला रहेगा.
कोरोना का कहर वाराणसी में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद संक्रमण को फैलने से रोकने के मद्देनजर विवि को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. विवि में सैनिटाजेशन का कार्य जारी है. इस दौरान 26 और 27 सितंबर को विश्वविद्यालय बंद रहेगा.
इस संबंध में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजबहादुर ने बताया कि एक कर्मचारी में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. कुलसचिव ने खुद को भी होम आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने ने बताया कि इस दौरान 26 और 27 सितंबर को पूरे विश्वविद्यालय परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा. इस कारण विश्वविद्यालय दो दिनों तक बंद रहेगा. केवल परीक्षा नियंत्रक कार्यालय खुला रहेगा.