लखनऊ : यूपी में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर समाप्त हो चुका है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आज किसी भी जिले के लिए बारिश-कोहरे का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम आज ड्राई रहेगा. कुछ इलाकों में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 3 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. दिन के साथ अब रात में भी ठंडक का असर कम होने लगा है.
पश्चिमी विक्षोभ के असर से 4 और 5 फरवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई थी. मौजूदा समय में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक चल रहा है. इससे रात के समय पड़ने वाली ठंड भी बेहसर हो गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने के कारण ठंडक में इजाफा नहीं होगा.
लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं बुधवार को लखनऊ में आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. शाम को तेज रफ्तार हवाएं चलीं. इससे ठंड में थोड़ा इजाफा हुआ. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा जिला : बुधवार को अयोध्या उत्तर प्रदेश का सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. सबसे अधिक तापमान वाराणसी जिले में 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले 48 घंटे में अधिकतम-न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. प्रदेश से कुछ इलाकों में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें : आज का मौसम: इन राज्यों में होगी जमकर बारिश, संभलकर रहें