ETV Bharat / state

वाराणसी अब बिजली बिल के लिए उपभोक्ता न हो परेशान, स्मार्ट होगा बिजली बिल का भुगतान

वाराणसी में अब उपभोक्ता एप के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. इसको लेकर बिजली विभाग ने एक एप की शुरुआत की है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 8:46 PM IST

जानकारी देते हुए चीफ इंजीनियर एके वर्मा

वाराणसी: अब बिजली विभाग के कस्टमर को बिल का भुगतान करने के लिए इधर उधर भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है. बल्कि घर बैठे वह एक क्लिक से अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं. जी हां वाराणसी में बिजली विभाग ने एक एप की शुरुआत की है. जिसके तहत अब घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपनी बिजली के बिल का पेमेंट कर सकता है.

दरअसल, अब तक बिजली के बिल के भुगतान करने के लिए व्यक्ति को घंटो तक ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन विभाग सहज लिबर्टी एप लेकर के आया है. जिसके मदद से अब वाराणसी शहर के स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर के उपभोक्ता घर बैठे अपने कनेक्शन का रिचार्ज कर सकते हैं. जिससे उन्हें न सिर्फ पूरे बिजली का उपभोग करने को मिलेगा बल्कि उनके समय में भी बचत होगी. अब तक विभाग के द्वारा 2 तरीके की व्यवस्था की गई थी. लेकिन इस ऐप के जरिए अब वह तीन तरीके से बिल का भुगतान कर सकते है. इस बारे में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ए के वर्मा ने बताया कि इस एप के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करें. इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कनेक्शन संख्या के मदद से अपनी आईडी बनाएं. कनेक्शन के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कराने पर आपका अकाउंट ओपन होगा. आप ओपन होने के बाद अपनी कैटेगरी प्रीपेड मीटर, स्मार्ट मीटर का चयन करें. इसके बाद पेमेंट मैथेड चुने, जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, क्यूआर से पेमेंट दर्ज करते हुए भुगतान करें.

ये होगी लिमिट
चीफ इंजीनियर ए के वर्मा ने बताया कि, बिजली विभाग में शहरी उपभोक्ताओं के लिए बिल और मीटर रिचार्ज करने के कुछ लिमिटेशंस है. जिसके तहत उपभोक्ता को उनका रिचार्ज करना होगा. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ता को कम से कम 100 से अधिक से अधिक 25 हजार का रिचार्ज देना होगा. अन्यथा उनका रिचार्ज फेल हो जाएगा और उसके बाद प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को कम से कम 500 और अधिक से अधिक 50 हजार के रिचार्ज को करना होगा.

उपभोक्ताओं के लिए हुआ आसान
उपभोक्ताओं का कहना है कि, यह हम लोगों के लिए बेहद लाभकारी है, क्योंकि कई बार अन्य कामों की वजह से हम बिजली का बिल भुगतान नहीं कर पाते. जिस वजह से आगे चलकर वह हमारे लिए एक बड़ी रकम के रूप में हो जाता है. हमें दिक्कतें होती हैं. बिजली के कनेक्शन भी कटने का डर रहता है. लेकिन इस ऐप के जरिए हम कहीं भी रहेंगे, आसानी से समय पर बिजली के बिल का भुगतान कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- Cyber Fraud : ITR रिफंड के चक्कर में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, साइबर एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

जानकारी देते हुए चीफ इंजीनियर एके वर्मा

वाराणसी: अब बिजली विभाग के कस्टमर को बिल का भुगतान करने के लिए इधर उधर भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है. बल्कि घर बैठे वह एक क्लिक से अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं. जी हां वाराणसी में बिजली विभाग ने एक एप की शुरुआत की है. जिसके तहत अब घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपनी बिजली के बिल का पेमेंट कर सकता है.

दरअसल, अब तक बिजली के बिल के भुगतान करने के लिए व्यक्ति को घंटो तक ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन विभाग सहज लिबर्टी एप लेकर के आया है. जिसके मदद से अब वाराणसी शहर के स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर के उपभोक्ता घर बैठे अपने कनेक्शन का रिचार्ज कर सकते हैं. जिससे उन्हें न सिर्फ पूरे बिजली का उपभोग करने को मिलेगा बल्कि उनके समय में भी बचत होगी. अब तक विभाग के द्वारा 2 तरीके की व्यवस्था की गई थी. लेकिन इस ऐप के जरिए अब वह तीन तरीके से बिल का भुगतान कर सकते है. इस बारे में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ए के वर्मा ने बताया कि इस एप के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करें. इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कनेक्शन संख्या के मदद से अपनी आईडी बनाएं. कनेक्शन के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कराने पर आपका अकाउंट ओपन होगा. आप ओपन होने के बाद अपनी कैटेगरी प्रीपेड मीटर, स्मार्ट मीटर का चयन करें. इसके बाद पेमेंट मैथेड चुने, जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, क्यूआर से पेमेंट दर्ज करते हुए भुगतान करें.

ये होगी लिमिट
चीफ इंजीनियर ए के वर्मा ने बताया कि, बिजली विभाग में शहरी उपभोक्ताओं के लिए बिल और मीटर रिचार्ज करने के कुछ लिमिटेशंस है. जिसके तहत उपभोक्ता को उनका रिचार्ज करना होगा. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ता को कम से कम 100 से अधिक से अधिक 25 हजार का रिचार्ज देना होगा. अन्यथा उनका रिचार्ज फेल हो जाएगा और उसके बाद प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को कम से कम 500 और अधिक से अधिक 50 हजार के रिचार्ज को करना होगा.

उपभोक्ताओं के लिए हुआ आसान
उपभोक्ताओं का कहना है कि, यह हम लोगों के लिए बेहद लाभकारी है, क्योंकि कई बार अन्य कामों की वजह से हम बिजली का बिल भुगतान नहीं कर पाते. जिस वजह से आगे चलकर वह हमारे लिए एक बड़ी रकम के रूप में हो जाता है. हमें दिक्कतें होती हैं. बिजली के कनेक्शन भी कटने का डर रहता है. लेकिन इस ऐप के जरिए हम कहीं भी रहेंगे, आसानी से समय पर बिजली के बिल का भुगतान कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- Cyber Fraud : ITR रिफंड के चक्कर में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, साइबर एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.