वाराणसी: दस अक्टूबर को वाराणसी में होने वाले प्रियंका गांधी की किसान न्याय रैली को लेकर के कांग्रेस पार्टी के युवाओं ने एक विवादित पोस्टर जारी किया है. जिसमें उन्होंने प्रियंका गांधी को देवी दुर्गा के रूप में स्थापित किया है, वहीं महिषासुर के रूप में किसानों के हत्यारे को बताया है. इन दिनों यह पोस्टर वाराणसी में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि जिस तरीके से लखीमपुर में किसानों के साथ बर्बरता बरती गई, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. किसानों की न्याय के लिए प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुंच गई और उन्होंने किसानों के हित में आवाज बुलंद की.
जिसके बाद 10 अक्टूबर को वाराणसी में वह किसान न्याय रैली को संबोधित करेंगे. जहां वह किसानों के हक को लेकर के बात करेंगी. प्रियंका के आगमन को लेकर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नवरात्र के महीने में प्रियंका गांधी को देवी दुर्गा के रूप में बताया है, वहीं किसानों के हत्यारे के रूप महिषासुर को बताया है.
यह भी पढ़ें- काशी में शक्ति प्रदर्शन से पहले प्रियंका करेंगी शक्ति पूजन
इस बाबत कांग्रेस पार्टी के नेता हरीश मिश्रा ने कहा कि हमारी नेता बहन प्रियंका जिस तरीके से किसानों के हक के लिए खड़ी हुई है,उसने हम लोगों के अंदर एक नए उत्साह को भर दिया है जिससे हम किसानों के हक के लिए और तत्परता से लड़ेंगे.
उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार सिर्फ और सिर्फ गरीब व किसानों के हक को कुचल रही है. ऐसे में हमारी नेता प्रियंका गांधी ने मां देवी दुर्गा के रूप में डट कर के किसानों के हक की बात की है और वह लगातार लड़ रही हैं. इसलिए हम लोगों ने उन्हें मां दुर्गा के रूप में स्थापित किया है और हमें यह भरोसा है कि वह निश्चित तौर पर किसानों के हत्यारों का सर्वनाश करेंगी और सरकार को सच का आईना दिखाएंगी.