वाराणसी: जिले में कांग्रेस के पार्षदों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम में नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. पार्षदों का आरोप है कि अधिकारी लगातार उनकी बातों को अनसुना कर दे रहे हैं. वहीं पार्षदों ने बताया कि 90 वार्डों में विकास का कार्य ठप पड़ा हुआ है. गलियों में चौकें ध्वस्त हैं, वहीं मरम्मत के लिए पत्र लिखे जा रहे हैं,लेकिन चौक की मरम्मत का कार्य नहीं हो रहा है.
कांग्रेस के पार्षदों ने बताया कि क्षेत्र में गलियां और सीवर की समस्या से भी अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अधीनस्थ अधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं. ऐसे में पार्षदों ने नगर निगम पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. पार्षदों ने मांग की है कि शासनादेश के अनुसार पिछले तीन वर्षों के पार्षद कोटे से पच्चीस लाख रुपये के हिसाब से कुल 75 लाख रुपये के कार्य कराने हेतु आदेश जारी करें.
कांग्रेस के पार्षदों ने मांग की है कि अति आवश्यक एवं तत्काल गली मरम्मत हेतु 15 -15 हज़ार के कोटेशन के कार्य पूर्व की भांति शुरू किया जाए. वहीं वित्तीय वर्ष 2019 -20 में जिन ठेकेदारों ने कार्य पूर्ण नहीं किया है, उन ठेकेदारों को वित्तीय वर्ष 2020 -21 में टेंडर डालने पर रोक लगाया जाए. वहीं नगर आयुक्त ने धरना दे रहे पार्षदों से मुलाकात की और उनकी मांगों को लेकर उन्हें आश्वस्त किया.