ETV Bharat / state

मार्च तक तैयार हो जाएंगे कई बड़े प्रोजेक्ट, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की जल्द मिलेगी सौगात - वाराणसी समाचार

यूपी के वाराणसी में चल रही विकास योजनाओं को लेकर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने आयुक्त सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विभाग तय समय-सीमा में गुणवत्ता से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी.

मार्च तक बनारस में तैयार हो जाएंगे कई बड़े प्रोजेक्ट
मार्च तक बनारस में तैयार हो जाएंगे कई बड़े प्रोजेक्ट
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 9:52 PM IST

वाराणसी: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने आयुक्त सभागार में बुधवार को जनपद में चल रहीं प्रमुख बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं में सेफ्टी मेजर, गुणवत्ता और टाइम लाइन में पूर्ण होने को संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी/प्रोजेक्ट मैनेजर स्वयं कार्य स्थल पर जाकर देखें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता नहीं हो. इतना ही नहीं उन्होंने विशेष रूप से बिल्डिंग निर्माण, ब्रिज निर्माण में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए.

हर हाल में तय समय में पूरा हो काम
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गोदौलिया पार्किंग में लेबर बढ़ाने और मार्च 2021 तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. इस दौरान जानकारी दी गई कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का कार्य फरवरी, 2021 में पूर्ण हो जाएगा. घरों में एलपीजी गैस पाइपलाइन परियोजना के तहत जनपद में 15 हजार घरों हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर बिछ चुका है. कमिश्नर ने कैंप लगाकर घरों का रजिस्ट्रेशन कर सप्लाई कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए विकास प्राधिकरण, विद्युत, पीडब्ल्यूडी एवं प्रशासनिक कालोनियों में सप्लाई शुरू कराएं. जो भी नई कॉलोनी बन रही हैं उनमें गैस पाइपलाइन के कनेक्शन अनिवार्य करें. इस दौपान उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि गोदौलिया-मैदागिन सड़क पर लगे आड़े तिरछे विद्युत बॉक्स को सड़क के साइड किनारे एकरूपता से लगाएं, ताकि हेरिटेज की दृष्टि से बनने वाली सड़क का लुक अच्छा दिखे.

काम की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी
निर्देश देते हुए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की जो सड़कें तैयार हो रही हैं, उनकी थर्ड पार्टी से जांच कराएं ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित हो. कैंट से पड़ाव तक सड़क निर्माण की धीमी गति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कमिश्नर ने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा जिस सड़क और सरकारी जमीन पर कोई अवैध कब्जा है, तो वह विभाग उसे खाली कराए. जहां जरूरत हो प्रशासन और पुलिस की मदद ले. शहर में पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, प्रशासन, पुलिस संयुक्त टीम बनाकर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई करें. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कड़े शब्दों में कहा कि विभाग तय समयसीमा में गुणवत्ता से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें. अन्यथा संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी. इस बैठक में बताया गया कि अगले दो-तीन माह में कई प्रोजेक्ट कंप्लीट हो जाएंगे.

वाराणसी: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने आयुक्त सभागार में बुधवार को जनपद में चल रहीं प्रमुख बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं में सेफ्टी मेजर, गुणवत्ता और टाइम लाइन में पूर्ण होने को संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी/प्रोजेक्ट मैनेजर स्वयं कार्य स्थल पर जाकर देखें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता नहीं हो. इतना ही नहीं उन्होंने विशेष रूप से बिल्डिंग निर्माण, ब्रिज निर्माण में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए.

हर हाल में तय समय में पूरा हो काम
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गोदौलिया पार्किंग में लेबर बढ़ाने और मार्च 2021 तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. इस दौरान जानकारी दी गई कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का कार्य फरवरी, 2021 में पूर्ण हो जाएगा. घरों में एलपीजी गैस पाइपलाइन परियोजना के तहत जनपद में 15 हजार घरों हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर बिछ चुका है. कमिश्नर ने कैंप लगाकर घरों का रजिस्ट्रेशन कर सप्लाई कराए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए विकास प्राधिकरण, विद्युत, पीडब्ल्यूडी एवं प्रशासनिक कालोनियों में सप्लाई शुरू कराएं. जो भी नई कॉलोनी बन रही हैं उनमें गैस पाइपलाइन के कनेक्शन अनिवार्य करें. इस दौपान उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि गोदौलिया-मैदागिन सड़क पर लगे आड़े तिरछे विद्युत बॉक्स को सड़क के साइड किनारे एकरूपता से लगाएं, ताकि हेरिटेज की दृष्टि से बनने वाली सड़क का लुक अच्छा दिखे.

काम की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी
निर्देश देते हुए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की जो सड़कें तैयार हो रही हैं, उनकी थर्ड पार्टी से जांच कराएं ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित हो. कैंट से पड़ाव तक सड़क निर्माण की धीमी गति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए कमिश्नर ने इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा जिस सड़क और सरकारी जमीन पर कोई अवैध कब्जा है, तो वह विभाग उसे खाली कराए. जहां जरूरत हो प्रशासन और पुलिस की मदद ले. शहर में पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, प्रशासन, पुलिस संयुक्त टीम बनाकर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई करें. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कड़े शब्दों में कहा कि विभाग तय समयसीमा में गुणवत्ता से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें. अन्यथा संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी. इस बैठक में बताया गया कि अगले दो-तीन माह में कई प्रोजेक्ट कंप्लीट हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.