ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने विश्वनाथ कॉरिडोर का लिया जायजा - CM YOGI VARANASI VISIT

यूपी के वाराणसी में कोरोना और विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए.

सीएम योगी ने विश्वनाथ कॉरिडोर का लिया जायजा
सीएम योगी ने विश्वनाथ कॉरिडोर का लिया जायजा
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 1:51 AM IST

Updated : Aug 30, 2020, 10:56 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, जहां वह शाम 4:30 पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरे. उसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के केंद्रीय सभागार में कोविड 19 की समीक्षा बैठक की. इसके उपरांत वह सर्किट हाउस गए, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक की. वह रात्रि में बनारस की सड़कों पर निकले और विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

इस दौरान सीएम योगी ने बाबा काल भैरव, काशी विश्वनाथ के दर्शन किए, जहां उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास कार्यों का जायजा लिया. बैठक में मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर अपने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए और चेताया कि किसी भी काम में कोई लापरवाही नहीं बरती जाए. यदि ऐसा करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीएम योगी ने किया बाबा विश्वनाथ के दर्शन.
सीएम योगी ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन.

बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर रात्रि 10 बजे विश्ननाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान बाबा विश्वनाथ की श्रृंगार भोग आरती चल रही थी, जिसमें वे शामिल हुए. आरती के बाद मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा. साथ ही मंदिर की रानी भवानी उत्तरी गेट के चल रहे निर्माण के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री ने गंगेश्वर महादेव मंदिर होते हुए मंदिर चौक के निर्माण कार्य को देखा, जहां उन्होंने यात्रियों के आने-जाने के मार्ग की चौड़ाई की जानकारी ली. यात्री सुविधा केंद्र, मुमुक्षु भवन, जलपान गृह सहित कई भवनों के निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री ने जायजा लिया.

बाढ़ का जायजा लेने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे

इस दौरान मुख्यमंत्री बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे. यहां उन्होंने मां गंगा का आचमन किया, इसके बाद बाढ़ के हालात का जायजा लिया. विश्वनाथ काॉरिडोर का जायजा लेने के दौरान सीएम ने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में कुल 24 निर्माण कार्य होने हैं, जिनमें से 16 निर्माण कार्य गतिमान हैं. सीएम योगी ने कहा कि बाकी के कार्य बारिश के समाप्त होते ही शुरू हो जाएंगे और समय से कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा.

विकास कार्यों के बारे में सीएम ने ली जानकारी.
विकास कार्यों के बारे में सीएम ने ली जानकारी.

बीएचयू पूरी क्षमता का उपयोग कर दे रिजल्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू सभागार में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु किए गए कार्यों एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि बीएचयू अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करे और अपने गौरव व प्रतिष्ठा के अनुरूप रिजल्ट दे, जहां-जहां भी डायलिसिस की व्यवस्था है वहां कोविड और नॉन कोविड के लिये अलग-अलग डायलिसिस मशीन रखें.

सीएम योगी ने विश्वनाथ कॉरिडोर का लिया जायजा
सीएम योगी ने विश्वनाथ कॉरिडोर का लिया जायजा

बीएचयू में ओपीडी की क्षमता बढ़ाई जाए

होम आइसोलेशन के बाद एल-1 अस्पताल व्यवस्था की जरूरत कम हो गई है.अब एल-2 व एल-3 लेवल की व्यवस्थाएं बढ़ाई जाए. वाराणसी के कोविड अस्पतालों में बेड की कमी नहीं होनी चाहिए.प्राइवेट अस्पतालों में निर्धारित दरों से अधिक पैसा वसूली कतई नहीं हो. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में निर्धारित दरों से अधिक पैसा वसूली कतई नहीं हो. इसके लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जाए. किसी अन्य रोग के मरीजों के अस्पताल में आने पर उसका एंटीजन टेस्ट कर कोविड-19 को देख लें. इसे प्राइवेट अस्पताल में भी लागू करें.

मुख्यमंत्री ने बीएचयू में गत दिनों दो मरीजों के सुसाइड कर लेने का जिक्र करते हुए इसे चिंताजनक बताया और कहा कि इससे गलत संदेश जाता है. डॉक्टर और स्टाफ वार्ड में विजिट करें, तो मरीज की स्थिति का पता लगता रहता है तथा उसी अनुरूप मैनेज किया जाए तो ऐसी घटना नहीं होगी.

CM IN VARANASI
वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने की बैठक.

सीएम योगी ने सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

बीएचयू के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अब लॉकडाउन खत्म हो गया है, कोविड-19 में पूरी सतर्कता बरतते हुए विकास कार्यों में पूरी गति लाने की आवश्यकता है. वाराणसी रिंग रोड के किनारे के क्षेत्रों में व्यवस्थित विकास के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की उचित प्रक्रिया कराते हुए वहां अलग-अलग कार्यों व अवस्थापनाओं के क्लस्टर बनाए जा सकते हैं, जैसे कि वहां ट्रांसपोर्ट, मेडिकल हब आदि व्यवस्थित ढंग से बनाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वाराणसी रिंग रोड के किनारे के क्षेत्रों में व्यवस्थित विकास के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की उचित प्रक्रिया कराते हुए वहां अलग-अलग कार्यों व अवस्थापनाओ के क्लस्टर बनाए जा सकते हैं.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, जहां वह शाम 4:30 पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर उतरे. उसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के केंद्रीय सभागार में कोविड 19 की समीक्षा बैठक की. इसके उपरांत वह सर्किट हाउस गए, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक की. वह रात्रि में बनारस की सड़कों पर निकले और विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

इस दौरान सीएम योगी ने बाबा काल भैरव, काशी विश्वनाथ के दर्शन किए, जहां उन्होंने विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास कार्यों का जायजा लिया. बैठक में मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर अपने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए और चेताया कि किसी भी काम में कोई लापरवाही नहीं बरती जाए. यदि ऐसा करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीएम योगी ने किया बाबा विश्वनाथ के दर्शन.
सीएम योगी ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन.

बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर रात्रि 10 बजे विश्ननाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान बाबा विश्वनाथ की श्रृंगार भोग आरती चल रही थी, जिसमें वे शामिल हुए. आरती के बाद मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा. साथ ही मंदिर की रानी भवानी उत्तरी गेट के चल रहे निर्माण के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री ने गंगेश्वर महादेव मंदिर होते हुए मंदिर चौक के निर्माण कार्य को देखा, जहां उन्होंने यात्रियों के आने-जाने के मार्ग की चौड़ाई की जानकारी ली. यात्री सुविधा केंद्र, मुमुक्षु भवन, जलपान गृह सहित कई भवनों के निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री ने जायजा लिया.

बाढ़ का जायजा लेने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे

इस दौरान मुख्यमंत्री बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे. यहां उन्होंने मां गंगा का आचमन किया, इसके बाद बाढ़ के हालात का जायजा लिया. विश्वनाथ काॉरिडोर का जायजा लेने के दौरान सीएम ने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में कुल 24 निर्माण कार्य होने हैं, जिनमें से 16 निर्माण कार्य गतिमान हैं. सीएम योगी ने कहा कि बाकी के कार्य बारिश के समाप्त होते ही शुरू हो जाएंगे और समय से कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा.

विकास कार्यों के बारे में सीएम ने ली जानकारी.
विकास कार्यों के बारे में सीएम ने ली जानकारी.

बीएचयू पूरी क्षमता का उपयोग कर दे रिजल्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू सभागार में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु किए गए कार्यों एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि बीएचयू अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करे और अपने गौरव व प्रतिष्ठा के अनुरूप रिजल्ट दे, जहां-जहां भी डायलिसिस की व्यवस्था है वहां कोविड और नॉन कोविड के लिये अलग-अलग डायलिसिस मशीन रखें.

सीएम योगी ने विश्वनाथ कॉरिडोर का लिया जायजा
सीएम योगी ने विश्वनाथ कॉरिडोर का लिया जायजा

बीएचयू में ओपीडी की क्षमता बढ़ाई जाए

होम आइसोलेशन के बाद एल-1 अस्पताल व्यवस्था की जरूरत कम हो गई है.अब एल-2 व एल-3 लेवल की व्यवस्थाएं बढ़ाई जाए. वाराणसी के कोविड अस्पतालों में बेड की कमी नहीं होनी चाहिए.प्राइवेट अस्पतालों में निर्धारित दरों से अधिक पैसा वसूली कतई नहीं हो. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में निर्धारित दरों से अधिक पैसा वसूली कतई नहीं हो. इसके लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जाए. किसी अन्य रोग के मरीजों के अस्पताल में आने पर उसका एंटीजन टेस्ट कर कोविड-19 को देख लें. इसे प्राइवेट अस्पताल में भी लागू करें.

मुख्यमंत्री ने बीएचयू में गत दिनों दो मरीजों के सुसाइड कर लेने का जिक्र करते हुए इसे चिंताजनक बताया और कहा कि इससे गलत संदेश जाता है. डॉक्टर और स्टाफ वार्ड में विजिट करें, तो मरीज की स्थिति का पता लगता रहता है तथा उसी अनुरूप मैनेज किया जाए तो ऐसी घटना नहीं होगी.

CM IN VARANASI
वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने की बैठक.

सीएम योगी ने सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

बीएचयू के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अब लॉकडाउन खत्म हो गया है, कोविड-19 में पूरी सतर्कता बरतते हुए विकास कार्यों में पूरी गति लाने की आवश्यकता है. वाराणसी रिंग रोड के किनारे के क्षेत्रों में व्यवस्थित विकास के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की उचित प्रक्रिया कराते हुए वहां अलग-अलग कार्यों व अवस्थापनाओं के क्लस्टर बनाए जा सकते हैं, जैसे कि वहां ट्रांसपोर्ट, मेडिकल हब आदि व्यवस्थित ढंग से बनाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वाराणसी रिंग रोड के किनारे के क्षेत्रों में व्यवस्थित विकास के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की उचित प्रक्रिया कराते हुए वहां अलग-अलग कार्यों व अवस्थापनाओ के क्लस्टर बनाए जा सकते हैं.

Last Updated : Aug 30, 2020, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.