वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. जहांं उन्होंने बाबा विश्वनाथ की विधिवत दर्शन, पूजन, अर्चन कर प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य परिसर का निरीक्षण भी किया.
मुख्यमंत्री गुरुवार की रात पांचो पंडवा प्रवेश द्वार से होते हुए रानी भवानी उत्तरी पहुंचे. वहां से मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर बाबा का षोड्षोपचार पूजन किया. पूजन करने के पश्चात धर्मार्थकार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की. पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यो का जायजा लिया. जहां मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि घाट पर गंगा में आई बाढ़ के चलते निर्माण कार्य बाधित हो गया है. बाकी सभी कार्य समय से चल रहा है. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में बनने वाले 4 गेट में से रानी भवानी दक्षिण के गेट बन कर तैयार हो गया है.
भव्य होगा बाबा विश्वनाथ का दरबार
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर की डिजाइन को देखने के दौरान कहा कि भव्य प्रवेश द्वार पर लग रहे पत्थरों की डिजाइन अब उभरकर सामने आ रही है. इससे परिसर की खूबसूरती में चार चांद लग रहा है. इस दौरान धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने सीएम को बताया कि इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए कंपनी ने जहां बाहरी दीवारों पर पत्थर लगाने का कार्य तो भवनों के अंदर प्लम्बिंग और वायरिंग का कार्य भी एक साथ किया जा रहा है. नक्काशी पूर्ण कार्य होने के चलते दिन और रात दोनों समय मंदिर परिसर का कार्य चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: सीएम योगी का दौरा, कोविड 19 को लेकर की समीक्षा बैठक