ETV Bharat / state

गांव में नहीं जले चूल्हे, उस मंजर को याद कर लोगों की आंखें नम - dead body of child found in varansai

जिले में एक बच्चे की हत्या के बाद पूरे गांव में दुख और आक्रोश का माहौल है. हालात ये हैं कि मंगलवार को गांव के करीब 300 घरों में चूल्हे तक नहीं जले. लोग जल्द से जल्द हत्यारे को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

वाराणसी के सारनाथ के पैगंबरपुर हरिजन बस्ती
वाराणसी के सारनाथ के पैगंबरपुर हरिजन बस्ती
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 9:43 AM IST

वाराणसीः हमरे त एक भईया रहलन.. अब केके भईया कहब.. ये कहकर कविता फूट-फूटकर रोने लगती है. कविता ही नहीं पूरी बस्ती में रोने और सिसकियों की आवाज आ रही है. बात हो रही है वाराणसी जिले के सारनाथ क्षेत्र के पैगंबरपुर हरिजन बस्ती की. यहां पर 9 साल के एक बच्चे का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी. सोमवार को बच्चे का शव गांव के पास पड़ा मिला था. तभी से पूरे गांव में मातम का माहौल है. यहां तक की गांव के करीब 300 घरों में चूल्हे तक नहीं जले.

वाराणसी के सारनाथ के पैगंबरपुर हरिजन बस्ती में शोक
वाराणसी के सारनाथ के पैगंबरपुर हरिजन बस्ती में शोक

29 जनवरी को अगवा
सारनाथ के पैगंबरपुर हरिजन बस्ती में रहने वाले 9 वर्षीय विशाल का 29 जनवरी को अपहरण हो गया था. उसके पिता से 50 हजार रुपए फिरौती मांगी गई थी. फिरौती देने में परिजन असमर्थ थे. सोमवार को विशाल का शव क्षेत्र में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला था. इससे पूरा क्षेत्र हतप्रभ रह गया था. परिजन ही नहीं पूरे क्षेत्र में मातम मच गया. सैकड़ों घरों में दो दिन से चूल्हे नहीं जले. वहीं, मंगलवार को विशाल के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया.

12 लोगों से पूछताछ
घटना के बाद से पुलिस क्षेत्र के करीब 10-12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर पुलिस ने पिता को पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव सौंप दिया. उसका अंतिम संस्कार परिजनों ने हरिश्चन्द्र घाट पर कर दिया.

मुहल्ले के लोग सहमे
घटना के बाद पैगंबरपुर हरिजन बस्ती के लोग अपने बच्चों को लेकर डरे सहमे हुए हैं. लोगों का कहना है कि ऐसी निर्मम हत्या आज तक इस गांव के लोगों ने नहीं देखाी. सोमवार को जिन लोगों ने वह दृश्य देखा था, उनके रोंगटे खड़े हो गए थे. सभी ने कहा कि बच्चे का जीभ काट कर मुंह में ठूंस दी गई थी.

मां ने लगाया आरोप
मृतक 9 वर्षीय विशाल की मां सुनीता देवी ने क्षेत्र के एक व्यक्ति की तरफ इशारा किया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व अजय सोनकर ने मेरे बेटे विशाल से गाली देकर जबरदस्ती गुटखा मंगवाया. बेटे ने गुटखा लाने से मना कर दिया तो उसने उसे दो तमाचा मार दिया. इस पर बेटे ने रोते-रोते घर में आकर अपने पिता मंजे से बताया. पिता मंजे जाकर डांटते हुए यह पूछा कि क्यों तुम मेरे लड़के को मारे. इसी बात को लेकर अजय मंजे को देख लेने की धमकी देते हुए चला गया. वहीं, दादी योगेश्वरा देवी व दोनों बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

वाराणसीः हमरे त एक भईया रहलन.. अब केके भईया कहब.. ये कहकर कविता फूट-फूटकर रोने लगती है. कविता ही नहीं पूरी बस्ती में रोने और सिसकियों की आवाज आ रही है. बात हो रही है वाराणसी जिले के सारनाथ क्षेत्र के पैगंबरपुर हरिजन बस्ती की. यहां पर 9 साल के एक बच्चे का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी. सोमवार को बच्चे का शव गांव के पास पड़ा मिला था. तभी से पूरे गांव में मातम का माहौल है. यहां तक की गांव के करीब 300 घरों में चूल्हे तक नहीं जले.

वाराणसी के सारनाथ के पैगंबरपुर हरिजन बस्ती में शोक
वाराणसी के सारनाथ के पैगंबरपुर हरिजन बस्ती में शोक

29 जनवरी को अगवा
सारनाथ के पैगंबरपुर हरिजन बस्ती में रहने वाले 9 वर्षीय विशाल का 29 जनवरी को अपहरण हो गया था. उसके पिता से 50 हजार रुपए फिरौती मांगी गई थी. फिरौती देने में परिजन असमर्थ थे. सोमवार को विशाल का शव क्षेत्र में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला था. इससे पूरा क्षेत्र हतप्रभ रह गया था. परिजन ही नहीं पूरे क्षेत्र में मातम मच गया. सैकड़ों घरों में दो दिन से चूल्हे नहीं जले. वहीं, मंगलवार को विशाल के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया.

12 लोगों से पूछताछ
घटना के बाद से पुलिस क्षेत्र के करीब 10-12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर पुलिस ने पिता को पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव सौंप दिया. उसका अंतिम संस्कार परिजनों ने हरिश्चन्द्र घाट पर कर दिया.

मुहल्ले के लोग सहमे
घटना के बाद पैगंबरपुर हरिजन बस्ती के लोग अपने बच्चों को लेकर डरे सहमे हुए हैं. लोगों का कहना है कि ऐसी निर्मम हत्या आज तक इस गांव के लोगों ने नहीं देखाी. सोमवार को जिन लोगों ने वह दृश्य देखा था, उनके रोंगटे खड़े हो गए थे. सभी ने कहा कि बच्चे का जीभ काट कर मुंह में ठूंस दी गई थी.

मां ने लगाया आरोप
मृतक 9 वर्षीय विशाल की मां सुनीता देवी ने क्षेत्र के एक व्यक्ति की तरफ इशारा किया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व अजय सोनकर ने मेरे बेटे विशाल से गाली देकर जबरदस्ती गुटखा मंगवाया. बेटे ने गुटखा लाने से मना कर दिया तो उसने उसे दो तमाचा मार दिया. इस पर बेटे ने रोते-रोते घर में आकर अपने पिता मंजे से बताया. पिता मंजे जाकर डांटते हुए यह पूछा कि क्यों तुम मेरे लड़के को मारे. इसी बात को लेकर अजय मंजे को देख लेने की धमकी देते हुए चला गया. वहीं, दादी योगेश्वरा देवी व दोनों बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 9:43 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.