वाराणसीः उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रविवार को मतगणना हुई. मतगणना के बाद जीतने वाले प्रत्याशियों को किसी प्रकार के जुलूस निकालने की पाबंदी थी. चुनाव आयोग के सख्त आदेश के बाद भी जनपद के केसरीपुर और चांदपुर के प्रधान पतियों द्वारा जुलूस निकाला गया, जिसके बाद मांडुवाडीह थाने में मुकदमा दर्ज हुआ.
जुलूस पर थी मनाही
मंडुआडीह स्थित डिवाइन सैनिक पब्लिक स्कूल में विद्यापीठ विकासखण्ड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को की जा रही थी. मतगणना में सभी प्रत्याशियों को कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करना था. जीतने वाले प्रत्याशियों को किसी तरह का जुलूस और नारेबाजी करने की मनाही थी.
प्रधान पतियों के ऊपर मुकदमा दर्ज
इसी दौरान कोविड प्रोटोकॉल तोड़ते हुए काशी विद्यापीठ विकासखण्ड के केशरीपुर ग्राम एवं चांदपुर सभा के विजयी प्रत्याशी ने फूल-मालाओं से सुसज्जित होकर पुलिसकर्मियों के सामने से जुलूस निकाला और जीत का जश्न मनाया. कोर्ट के आदेश एवं कोरोना प्रोटोकॉल तोड़े जाने पर केशरीपुर प्रधानपति अभय पटेल और चांदपुर प्रधानपति ओमप्रकाश पटेल के खिलाफ मांडुवाडीह थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
यह भी पढ़ेंः-कोविड-19 अस्पताल का हालः कई घंटों में पहुंचता है खाना, नहीं सुनता स्टाफ
पुलिस ने दी जानकारी
मंडुआडीह इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए किसी भी प्रत्याशी को जीतने के बाद जुलूस निकालने की परमिशन नहीं थी. केशरीपुर एवं चांदपुर ग्राम सभा के प्रधान पतियों ने जुलूस निकाल कर जश्न मानने का काम किया. दो प्रधानपतियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.