वाराणसी : G -20 के आयोजन के प्रति जन जागरूकता, शहर को साफ-सुथरा और प्रेजेंटेबल बनाने के लिए सर्किट हाउस चौराहे से रविवार को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने झंडी दिखाकर 'साइक्लोथान' रैली को रवाना किया. इसमें जिलाधिकारी एस राजलिंगम समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, एनडीआरएफ के जवान, छात्र और महिलाएं शामिल हुए. साइक्लोथान सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर मकबूल आलम रोड होते हुए चौकाघाट से बेनियाबाग पार्क पहुंचा. यहां सभी को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सरकार यह चाहती है कि पूरा काशी अभियान व G-20 कार्यक्रम से जुड़े. दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि आ रहे हैं. काशी की एक परंपरा रही है कि अतिथियों का हम अनोखे अंदाज में स्वागत करते हैं. इस आयोजन के लिए एक बेहतर वातावरण बनाने का प्रयास शासन व प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है. इसी क्रम में युवा वर्ग, महिला, छात्र, अधिकारी आज काशी की सड़कों पर उतरकर एक बेहतर वातावरण बनाने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाल रहे हैं.
वहीं G-20 की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कल भी हम लोगों ने मीटिंग की है. जितने भी आयोजन G-20 को लेकर हो रहे है, मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में यह आयोजन एक नंबर का होगा. इसी तरह इसकी तैयारियां की जा रहीं हैं. सुरक्षा, साज-सज्जा आदि के इंतजाम हो चुके हैं. प्रशासन इसमें पूरी तरह से लगा हुआ है. मुख्यमंत्री समय-समय पर इसकी समीक्षा भी कर रहे हैं. आमजन को भी इस आयोजन से जोड़ने के लिए सरकार प्रयासरत है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान को लेकर कार्यशाला होगी आयोजित, 6 राज्यों के अधिकारी लेंगे भाग