सहारनपुर: अयोध्या मामले के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने मदरसों के आधुनिकीकरण की ओर कदम बढ़ाई है. बीजेपी मदरसों में नया नियम स्किम फॉर प्रोवाइंडिंग के अंतर्गत इसे लागू किया जा रहा है. बीजेपी सरकार द्वारा मदरसों के आधुनिकीकरण किए जाने को बीएसपी सांसद ने बीजेपी सरकार की सोची समझी साजिश बताया है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी राम के बाद अब रहीम को साधना चाहती है.
बसपा सांसद फजलुर्रहमान ने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती रही हैं, जिसके चलते धार्मिक मुद्दों के साथ जनता के बीच वोट बटोरने का काम किया है. मदरसों के आधुनिकीकरण के मुस्लिम वोट बैंक पर सेंधमारी करने बीजेपी को कामयाबी नहीं मिलेगी.
बीजेपी करती समाज को बांटने का काम
सहारनपुर से बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने मदरसा आधुनिकीकरण का जो एलान किया है. यह एलान मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपनी तरफ लाने की कोशिश है. बीजेपी की यह कोशिश अब इसलिए हो रही है, पहले बीजेपी पुलराइजेशन की बात किया करती थी. समाज को बांटने का काम करते थे, हिंदू और मुस्लिम की राजनीति करते थे. इस ध्रुवीकरण की राजनीति में ये कामयाब भी रहे. जिसके चलते ये सता में काबिज हो गए, लेकिन कुल मिलाकर सिर्फ नारों के सहारे कोई सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती.
ये भी पढ़ें- '25 सालों तक शिवसेना का ही सीएम रहेगा'
जनता को बहलाना जानती है बीजेपी
मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए पैसे देकर बीजेपी सरकार मदरसा संचालकों को खुश करना चाहती है. लेकिन अपनी इस पॉलिसी में बीजेपी कामयाब नहीं हो पाएगी, क्योंकि सब लोग जानते हैं कि इनके वादे करने में और उस पर अमल करने में कितना फर्क है. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये अमल करना नहीं जानते सिर्फ वादे करना और जनता को बहलाना जानते हैं.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: यूपीपीसीएल घोटाले में अभिनव गुप्ता गिरफ्तार
मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगी बीजेपी
ईटीवी भारत के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का वोट ऑफ परसेंटेज घटता जा रहा है. हरियाणा-महारष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के जो परिणाम आए हैं. वह लोकसभा के मुकाबले इनका वोट परसेंटेज आधा रह गया है. हरियाणा में जोड़तोड़ करके सरकार बना पाए, जबकि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में फेल हो गए. इसलिए बीजेपी इस बात से डर गई है कि ये बहुत ज्यादा दिनों तक लोगों को बहका नहीं सकते हैं. मदरसों के आधुनिकीकरण के जरिये बीजेपी मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी करना चाहती है ताकि खिसकते वोट की भरपाई की जा सके.