वाराणसी: कमलेश तिवारी का अस्थि कलश लेकर उनके परिजन वाराणसी पहुंचे. जहां वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर रीति-रिवाज के साथ उनका अस्थि विसर्जन किया गया. कमलेश तिवारी के बेटे मृदुल तिवारी ने अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया.
दशाश्वमेध घाट पर हुआ अस्थि विसर्जन
कमलेश तिवारी की अस्थियां लेकर उनके छोटे बेटे मृदुल और मां कुसुम तिवारी काशी पहुंचीं. देर शाम काशी दशाश्वमेध घाट पर अस्थियों के विसर्जित कर दिया गया. इस दौरान कमलेश की मां ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस प्रशासन और सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
बता दें कि पिछले दिनों लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद हत्यारे फरार हो गए थे. इस दिनदहाड़े हुई हत्या से लखनऊ पुलिस पर कई सवाल उठे थे. लेकिन लखनऊ पुलिस ने दो दिन के अंदर हत्या के साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. अब उनसे आगे पूछताछ की जा रही है. लखनऊ पुलिस ने हत्यारोपियों पर ढाई-ढाई लाख का इनाम रखा है.
ये भी पढ़ें:-कमलेश तिवारी हत्याकांड: हत्या में इस्तेमाल चाकू पुलिस ने किया बरामद