ETV Bharat / state

यूपी में निकाय चुनाव से पहले बीजेपी का मास्टर प्लान, प्रबुद्धजन के जरिये घर-घर तक पहुंचने की तैयारी - नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

यूपी में निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी इस चुनाव को लेकर मास्टर प्लान तैयार कर रही है. पार्टी प्रदेश में प्रबुद्ध जन सम्मेलन करने की प्लानिंग तैयार कर चुकी है.

a
a
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 3:42 PM IST

देखें पूरी खबर

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और इन तैयारियों को और भी तेजी से आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना मास्टर प्लान तैयार कर रही है, क्योंकि बीजेपी इस चुनाव को भी प्रतिष्ठा का सवाल मानकर लोकसभा चुनावों से पहले इसे अपना सेमीफाइनल मानकर तैयारियों को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विपक्ष को पटखनी दी है. उसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनावों में हर वार्ड में अपना परचम लहराकर मजबूत लोकल सरकार बनाने की भी तैयारी कर रही है.

हर जिले में बीजेपी अपनी लोकल बॉडी अथॉरिटी को मजबूत करते हुए घर-घर तक पहुंचने के लिए पूरे प्रदेश में प्रबुद्ध जन सम्मेलन करने की प्लानिंग तैयार कर चुकी है. जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद वाराणसी में अपने हाल ही में हुए दौरे के दौरान कर दी है. अब वाराणसी में 7 से लेकर 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाले प्रबुद्ध जन सम्मेलन में केंद्रीय व कैबिनेट मंत्रियों के साथ उपमुख्यमंत्री और कई कद्दावर नेताओं की मौजूदगी से हर वर्ग को जोड़ने का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. पार्टी के निकाय चुनाव के मास्टर प्लान को लेकर वाराणसी में निकाय चुनाव संयोजक और भाजपा महानगर के महामंत्री जगदीश त्रिपाठी का कहना है कि 'पार्टी सभी को साथ लेकर सबका साथ सबका विश्वास और सभी का विकास का प्लान लेकर आगे बढ़ रही है. इसी प्लान को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश लेवल से तैयार किए गए प्लान में हर अलग-अलग वर्ग के लोगों को एकजुट करने के लिए उस वर्ग से जुड़े कुछ प्रबुद्धजनों को एकजुट करने की तैयारी की गई है.'

'भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर और एक्सपीरियंस नेताओं के जरिए 7, 8 और 9 अप्रैल को वाराणसी के अलग-अलग इलाकों में कुल चार प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, किसान, गृहणी, व्यापारी वर्ग हर वर्ग को अपने स्तर पर एक साथ लाने की तैयारी की जा रही है. हर वर्ग से जुड़े सामाजिक स्तर पर एक अलग पहचान रखने वाले लोगों की सूची तैयार करके वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा इनको आमंत्रित किया जा रहा है. आमंत्रण के साथ ही इनके साथ संवाद और इन्हें संबोधित करने का काम बीजेपी के बड़े नेताओं के द्वारा किया जाएगा. सरकार की योजनाओं को हर वर्ग तक कैसे पहुंचाया गया है? उसका लाभ हर वर्ग को कैसे मिल रहा है? यह इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों तक पहुंचाने की प्लानिंग की जा रही है. प्रबुद्ध जन सम्मेलन में जो लोग आएंगे उनके जरिए घर-घर तक बीजेपी के इस प्लान को पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, ताकि आने वाले निकाय चुनाव में हर वार्ड के हर घर तक बीजेपी सरकार की योजनाएं और उनके द्वारा किए गए कामों को हर वर्ग तक पहुंचाएगा लाभ के रूप में बताया जा सके.'

यह भी पढ़ें : Scholarship से वंचित रह गए हजारों छात्र, अब अगले सत्र में मिलेगा मौका

देखें पूरी खबर

वाराणसी : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और इन तैयारियों को और भी तेजी से आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना मास्टर प्लान तैयार कर रही है, क्योंकि बीजेपी इस चुनाव को भी प्रतिष्ठा का सवाल मानकर लोकसभा चुनावों से पहले इसे अपना सेमीफाइनल मानकर तैयारियों को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विपक्ष को पटखनी दी है. उसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनावों में हर वार्ड में अपना परचम लहराकर मजबूत लोकल सरकार बनाने की भी तैयारी कर रही है.

हर जिले में बीजेपी अपनी लोकल बॉडी अथॉरिटी को मजबूत करते हुए घर-घर तक पहुंचने के लिए पूरे प्रदेश में प्रबुद्ध जन सम्मेलन करने की प्लानिंग तैयार कर चुकी है. जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद वाराणसी में अपने हाल ही में हुए दौरे के दौरान कर दी है. अब वाराणसी में 7 से लेकर 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाले प्रबुद्ध जन सम्मेलन में केंद्रीय व कैबिनेट मंत्रियों के साथ उपमुख्यमंत्री और कई कद्दावर नेताओं की मौजूदगी से हर वर्ग को जोड़ने का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. पार्टी के निकाय चुनाव के मास्टर प्लान को लेकर वाराणसी में निकाय चुनाव संयोजक और भाजपा महानगर के महामंत्री जगदीश त्रिपाठी का कहना है कि 'पार्टी सभी को साथ लेकर सबका साथ सबका विश्वास और सभी का विकास का प्लान लेकर आगे बढ़ रही है. इसी प्लान को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश लेवल से तैयार किए गए प्लान में हर अलग-अलग वर्ग के लोगों को एकजुट करने के लिए उस वर्ग से जुड़े कुछ प्रबुद्धजनों को एकजुट करने की तैयारी की गई है.'

'भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर और एक्सपीरियंस नेताओं के जरिए 7, 8 और 9 अप्रैल को वाराणसी के अलग-अलग इलाकों में कुल चार प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, किसान, गृहणी, व्यापारी वर्ग हर वर्ग को अपने स्तर पर एक साथ लाने की तैयारी की जा रही है. हर वर्ग से जुड़े सामाजिक स्तर पर एक अलग पहचान रखने वाले लोगों की सूची तैयार करके वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा इनको आमंत्रित किया जा रहा है. आमंत्रण के साथ ही इनके साथ संवाद और इन्हें संबोधित करने का काम बीजेपी के बड़े नेताओं के द्वारा किया जाएगा. सरकार की योजनाओं को हर वर्ग तक कैसे पहुंचाया गया है? उसका लाभ हर वर्ग को कैसे मिल रहा है? यह इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों तक पहुंचाने की प्लानिंग की जा रही है. प्रबुद्ध जन सम्मेलन में जो लोग आएंगे उनके जरिए घर-घर तक बीजेपी के इस प्लान को पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, ताकि आने वाले निकाय चुनाव में हर वार्ड के हर घर तक बीजेपी सरकार की योजनाएं और उनके द्वारा किए गए कामों को हर वर्ग तक पहुंचाएगा लाभ के रूप में बताया जा सके.'

यह भी पढ़ें : Scholarship से वंचित रह गए हजारों छात्र, अब अगले सत्र में मिलेगा मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.