वाराणसी : जिले के जूडो खिलाड़ी विजय यादव ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के क्वार्टर फाइनल में ब्रांज मेडल जीता है. विजय यादव ने महज 58 सेकंड में ब्रांज मेडल अपने नाम किया है. विजय की इस कामयाबी से उनके गांव सुलेमापुर महुअरियां में जश्न का माहौल है.
ब्रांज मेडल जीतने की खुशी में मंगलवार को विजय के गांव में लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया. इस मौके पर ढ़ोल-नगाड़े की धुन पर युवा थिरकते दिखे. जश्न के माहौल के बीच भारत माता की जय, पीएम मोदी व सीएम योगी की जय के नारे लगाए गए. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई बांकर खुशी मनाई.
इस जीत के माहौल के बीच विजय के पिता दशरथ यादव ने कुछ पुरानी यादें साझा कीं. उन्होंने बताया कि विजय बचपन से ही बहुत शरारती था. वह हवा में खूब हाथ-पैर मारता था. आज विजय की इन्हीं शरारतों ने उसे कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रांज मेडल दिलाया है. विजय के पिता दशरथ ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके बेटे ने इतनी कम उम्र में अपना और हमारा नाम रोशन किया है.
दशरथ यादव ने बताया कि विजय कभी पैदल, कभी साइकिल से आता- जाता था. उसकी मेहनत का फल आज मिला है. विजय ने 2 एशियन और 4 नेशनल में स्वर्ण पदक जीते हैं, वह 2015 से नेशनल में स्वर्ण पदक जीत रहा है. विजय के भाई विकास ने बताया कि वह चाचा के साथ कुश्ती लड़ता था.
पीएम मोदी सहित कई दिग्गजों ने विजय यादव को दी बधाई :
विजय यादव की जीत के बाद पीएम मोदी, सीएम योगी व राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बधाई दी है. विजय की जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्विट पर लिखा कि "विजय कुमार यादव ने ब्रांज जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. उनकी सफलता खेल के मामले में भारत के भविष्य को बेहतर बनाएगी. आप आने वाले दिनों में ऐसे ही अपना प्रदर्शन जारी रखें."
इसे पढ़ें- CWG 2022: टेबल टेनिस में भारत ने जीता गोल्ड, मेंस टीम इवेंट में लगातार दूसरी बार चैंपियन