वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार रात लगभग 3 बजे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर झड़प हुई. चीफ प्रॉक्टर के साथ पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने सड़क पर लगे बैरिकेडिंग को हटाने की कोशिश की. इस पर जब छात्रों ने विरोध जताया तब दोनों पक्षों के बीच जमकर खींचतान हुई. वहीं छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह देर रात में उनका आंदोलन खत्म करना चाहते हैं. उनके ऊपर लाठीचार्ज करवाना चाहते हैं.
छात्र संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वह लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. तभी दर्जनों की संख्या में चीफ प्रॉक्टर के साथ आए सुरक्षाकर्मियों ने अपने हाथों में डंडा ले रखा था. वह हम लोगों के ऊपर लाठीचार्ज करने की नियत से आए थे. हमारे यहां लगे बैरिकेडिंग को हटा रहे थे. यह लोग हमारे आंदोलन को समाप्त करना चाहते हैं. हमारी टीन मांगे हैं और वह जब तक पूरी नहीं होगी, हम ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.