ETV Bharat / state

coronavirus third wave के लिए कितना तैयार है बीएचयू, यहां जानिए - coronavirus third wave

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस थर्ड वेब (coronavirus third wave) को लेकर तैयारियों में जुटा है. सरकार भी वायरस के प्रकोप को रोकने में तमाम जतन कर रही है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने वाराणसी स्थित बीएचयू (BHU) में कोरोना वायरस के थर्ड वेब को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया...देखें रिपोर्ट-

coronavirus third wave
कोरोना वायरस थर्ड वेब
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 8:32 PM IST

वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण से देश धीरे-धीरे उभर रहा है. ऐसे में फर्स्ट वेब और सेकंड वेब के बाद अब कोविड थर्ड वेब (third wave of covid 19) आने की संभावना है. इसके मद्देनजर सरकार और स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है. वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (banaras hindu university) के सर सुंदरलाल अस्पताल (sir sunderlal hospital) जिसे पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है, यहां कोरोना थर्ड वेब को लेकर किस तरह की तैयारियां की गई हैं, आइए जानते हैं-


'सेकंड वेब में संक्रमण तेजी से बढ़ा'

बीएचयू में सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएच प्रोफेसर केके गुप्ता ने बताया कि हम कोविड के फर्स्ट वेब, सेकंड वेब और अब तीसरे वेब में हैं. सेकंड वेब में बहुत ही तेजी से मरीजों की तादाद बढ़ी थी, जो बहुत तेजी से नीचे भी आई. फर्स्ट और सेकंड वेब में यह सबसे बड़ा अंतर था. उन्होंने बताया कि सेकंड वेब में युवा वर्ग सबसे ज्यादा संक्रमण की चपेट में आए. प्रोफेसर केके गुप्ता ने बताया कि बीएचयू में सुपर स्पेशलिटी सेंटर (super speciality centre) कोविड-19 संक्रमण का L-3 हॉस्पिटल था. जितना हो सका हमने तैयारियां पहले से कर रखी थी, जिससे लोगों की सेवा की गई.

बीएचयू में कोरोना वायरस थर्ड वेब की तैयारी

ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों का होगा इलाज

प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों के लिए पहले 50 बेड का वार्ड बनाया गया. जब मरीज बढ़ने लगे तो बेडों की संख्या बढ़ाकर 150 की गई. यहां मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चल रहा है. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में ओटी की सुविधा भी अलग से है. उन्होंने बताया कि मरीजों की संख्या के हिसाब से 'अम्फोटेरिसिन बी' (Amphotericin B) इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में विकल्प के तौर पर 'पोसाकोनाज़ोल' (Posaconazole) इंजेक्शन मरीजों को दी जा रही है. ये इंजेक्शन सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

सुपर स्पेशलिटी सेंटर में 184 मरीज हैं भर्ती

प्रो. गुप्ता ने बताया कि सरकार जिस हिसाब से इंजेक्शन दे रही है, हम उतने ही मरीज को लगा पा रहे हैं. इस इंजेक्शन को बहुत ही सावधानी पूर्ण दिया जाता है. उन्होंने बताया कि लोगों को सोशल मीडिया से यह पता चल गया कि अम्फोटेरिसिन बी ही ब्लैक फंगस की एक दवा है, जबकि लिटरेचर के माध्यम से ब्लैक फंगस के लिए और भी दवाएं हैं, जिसे हम दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में फिलहाल 184 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से तकरीबन 12 मरीज को ठीक कर दिया गया है.

ब्लैक फंगस के मरीजों को ठीक होने में लगता है समय

उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के मरीजों को रिकवर होने में समय लगता है, इसीलिए अभी 12 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रोफेसर केके गुप्ता ने बताया कि सर सुंदरलाल अस्पताल में धीरे-धीरे अन्य और वार्ड भी खोलने की तैयारी है. उत्तर प्रदेश सरकार को मरीजों के डिटेल के साथ सभी जरूरतों को लिखकर लगातार भेजी जा रही है.


पीरियॉडिक वार्ड में 30 वेंटिलेटर हैं मौजूद

प्रो. गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में 90 बेड का पीरियॉडिक वार्ड (periodic ward) बनाया गया है. कल तक यहां पर 20 वेंटिलेटर (ventilator) लगाए गए थे. 10 वेंटिलेटर और आ गए हैं. नए वेंटिलेटर को भी पीरियॉडिक वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके अलावा मैटरनल हेल्थ इंचार्ज की बिल्डिंग बनकर तैयार है. ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए 24000 किलो वाले ऑक्सीजन से कनेक्ट किया गया है. इसकी टेस्टिंग चल रही है. ऑक्सीजन गैस की पाइपलाइन में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने बताया कि जो मशीनें अस्पताल के पास नहीं हैं या जिसे अपडेट करना है, उनके ऑर्डर दे दिए गए हैं.

एक दिन में 8 हजार से ज्यादा मरीज आते हैं ओपीडी में

सर सुंदरलाल अस्पताल के ओपीडी में एक दिन में 8 हजार से ज्यादा मरीजों को डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जाता है. पूर्वांचल सहित बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और नेपाल तक के मरीज आते हैं. ऐसे में सभी मरीजों को बीएचयू ओपीडी खुलने का इंतजार है.


ओपीडी के लिए करना पड़ेगा इंतजार

प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि अभी लॉकडाउन हटा है, अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. उच्च स्तरीय बैठक विज्ञान संस्थान के निर्देशक द्वारा की गई थी. उसमें सभी विभागाध्यक्ष और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद थे. संक्रमण की रोकथाम पर मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी चीजों का ध्यान रखते हुए ओपीडी खोली जाएगी, अभी कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना: बढ़ रहा रिकवरी रेट, आज सुबह मिले 256 नए मरीज

वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) के संक्रमण से देश धीरे-धीरे उभर रहा है. ऐसे में फर्स्ट वेब और सेकंड वेब के बाद अब कोविड थर्ड वेब (third wave of covid 19) आने की संभावना है. इसके मद्देनजर सरकार और स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है. वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (banaras hindu university) के सर सुंदरलाल अस्पताल (sir sunderlal hospital) जिसे पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है, यहां कोरोना थर्ड वेब को लेकर किस तरह की तैयारियां की गई हैं, आइए जानते हैं-


'सेकंड वेब में संक्रमण तेजी से बढ़ा'

बीएचयू में सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएच प्रोफेसर केके गुप्ता ने बताया कि हम कोविड के फर्स्ट वेब, सेकंड वेब और अब तीसरे वेब में हैं. सेकंड वेब में बहुत ही तेजी से मरीजों की तादाद बढ़ी थी, जो बहुत तेजी से नीचे भी आई. फर्स्ट और सेकंड वेब में यह सबसे बड़ा अंतर था. उन्होंने बताया कि सेकंड वेब में युवा वर्ग सबसे ज्यादा संक्रमण की चपेट में आए. प्रोफेसर केके गुप्ता ने बताया कि बीएचयू में सुपर स्पेशलिटी सेंटर (super speciality centre) कोविड-19 संक्रमण का L-3 हॉस्पिटल था. जितना हो सका हमने तैयारियां पहले से कर रखी थी, जिससे लोगों की सेवा की गई.

बीएचयू में कोरोना वायरस थर्ड वेब की तैयारी

ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों का होगा इलाज

प्रोफेसर गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों के लिए पहले 50 बेड का वार्ड बनाया गया. जब मरीज बढ़ने लगे तो बेडों की संख्या बढ़ाकर 150 की गई. यहां मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चल रहा है. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में ओटी की सुविधा भी अलग से है. उन्होंने बताया कि मरीजों की संख्या के हिसाब से 'अम्फोटेरिसिन बी' (Amphotericin B) इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में विकल्प के तौर पर 'पोसाकोनाज़ोल' (Posaconazole) इंजेक्शन मरीजों को दी जा रही है. ये इंजेक्शन सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

सुपर स्पेशलिटी सेंटर में 184 मरीज हैं भर्ती

प्रो. गुप्ता ने बताया कि सरकार जिस हिसाब से इंजेक्शन दे रही है, हम उतने ही मरीज को लगा पा रहे हैं. इस इंजेक्शन को बहुत ही सावधानी पूर्ण दिया जाता है. उन्होंने बताया कि लोगों को सोशल मीडिया से यह पता चल गया कि अम्फोटेरिसिन बी ही ब्लैक फंगस की एक दवा है, जबकि लिटरेचर के माध्यम से ब्लैक फंगस के लिए और भी दवाएं हैं, जिसे हम दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में फिलहाल 184 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से तकरीबन 12 मरीज को ठीक कर दिया गया है.

ब्लैक फंगस के मरीजों को ठीक होने में लगता है समय

उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के मरीजों को रिकवर होने में समय लगता है, इसीलिए अभी 12 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रोफेसर केके गुप्ता ने बताया कि सर सुंदरलाल अस्पताल में धीरे-धीरे अन्य और वार्ड भी खोलने की तैयारी है. उत्तर प्रदेश सरकार को मरीजों के डिटेल के साथ सभी जरूरतों को लिखकर लगातार भेजी जा रही है.


पीरियॉडिक वार्ड में 30 वेंटिलेटर हैं मौजूद

प्रो. गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में 90 बेड का पीरियॉडिक वार्ड (periodic ward) बनाया गया है. कल तक यहां पर 20 वेंटिलेटर (ventilator) लगाए गए थे. 10 वेंटिलेटर और आ गए हैं. नए वेंटिलेटर को भी पीरियॉडिक वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके अलावा मैटरनल हेल्थ इंचार्ज की बिल्डिंग बनकर तैयार है. ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए 24000 किलो वाले ऑक्सीजन से कनेक्ट किया गया है. इसकी टेस्टिंग चल रही है. ऑक्सीजन गैस की पाइपलाइन में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने बताया कि जो मशीनें अस्पताल के पास नहीं हैं या जिसे अपडेट करना है, उनके ऑर्डर दे दिए गए हैं.

एक दिन में 8 हजार से ज्यादा मरीज आते हैं ओपीडी में

सर सुंदरलाल अस्पताल के ओपीडी में एक दिन में 8 हजार से ज्यादा मरीजों को डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया जाता है. पूर्वांचल सहित बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और नेपाल तक के मरीज आते हैं. ऐसे में सभी मरीजों को बीएचयू ओपीडी खुलने का इंतजार है.


ओपीडी के लिए करना पड़ेगा इंतजार

प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि अभी लॉकडाउन हटा है, अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. उच्च स्तरीय बैठक विज्ञान संस्थान के निर्देशक द्वारा की गई थी. उसमें सभी विभागाध्यक्ष और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद थे. संक्रमण की रोकथाम पर मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी चीजों का ध्यान रखते हुए ओपीडी खोली जाएगी, अभी कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना: बढ़ रहा रिकवरी रेट, आज सुबह मिले 256 नए मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.