वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. यह विश्वविद्यालय देश का पांचवा सर्वश्रेष्ठ विश्विद्यालय बन गया है. बीएचयू ने विश्वविद्यालय श्रेणी में 65.85 अंकों के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया है. जो पिछले वर्ष के मुकाबले एक स्थान ऊपर है. इस श्रेणी में देश भर से 100 संस्थानों को रैंकिंग में शामिल किया गया है. ये रैंकिंग इंडिया रैंकिंग्स 2023 ने जारी की है. वहीं, कृषि व संबद्ध क्षेत्र की श्रेणी में विश्वविद्यालय ने चौथा स्थान प्राप्त किया है. शिक्षा राज्य मंत्री ने यह रैंकिंग दिल्ली में जारी की है.
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा रैंकिंग जारी की गई है. इसमें देशभर के विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया था. इनकी तुलना कई अलग-अलग श्रेणियों के अंतर्गत की जाती है. इन्ही अलग-अलग मानकों के आधार पर बीएचयू की रैंकिंग निर्धारित की गई है. शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने दिल्ली में ये रैंकिंग जारी की है, जिसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
, 2022 के मुकाबले किया अच्छा प्रदर्शन : इंडिया रैंकिंग्स 2023 के अनुसार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को देश के पांचवे सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय की रैंकिंग मिली है. बीएचयू ने विश्वविद्यालय श्रेणी में 65.85 अंकों के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया है, जबकि 63.20 फीसदी अंक के साथ छठवें नंबर पर था. साथ ही काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने ओवरऑल श्रेणी में 67.21 अंकों के साथ अपने ग्यारहवें स्थान को भी बरकरार रखा है.
कृषि व संबद्ध श्रेणी में बीएचयू चौथा स्थान पर: इसके साथ ही नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा जारी इस रैंकिंग में इस साल कृषि व संबद्ध क्षेत्र की नई श्रेणी जोड़ी गई है. इस श्रेणी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को 63.68 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रखा गया है. इस श्रेणी में देश भर से 40 संस्थानों को रैंक किया गया है. जारी हुई रैंकिंग में दंतचिकित्सा के मामले में भी बीएचयू ने 2022 के मुकाबले अपनी रैंकिंग में तीन स्थान का सुधार किया है. विश्वविद्यालय को इस वर्ष 18वां स्थान प्राप्त हुआ है.
NIRF Ranking 2022 में क्या थी बीएचयू की स्थिति: साल 2022 में बीएचयू की ओवरऑल रैंकिंग में 11वें नंबर पर थी. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को 64.81 फीसदी अंक मिले थे. देशभर के विश्वविद्यालयों की जारी सूची में बीएचयू 63.20 फीसदी अंक के साथ छठवें नंबर पर था. शोध की श्रेणी में 55.61 फीसदी अंकों के साथ 15 में नंबर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय रहा. मेडिकल संस्थानों की तुलना में बीएचयू का आईएमएस का पांचवा स्थान था, साल 2021 में आईएमएफ को 67.62 फीसदी अंक मिले थे, जबकि साल 2022 में 68.12 फीसदी अंक मिले थे.
कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन कुलपति ने विश्वविद्यालय की अच्छी रैंकिंग पर जताई खुशी: वहीं, जारी हुई इस रैंकिंग को लेकर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हम विश्वविद्यालय में शिक्षण व अनुसंधान के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे हैं. साथ ही साथ विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय परिसर में एक बेहतर माहौल व अनुभव सुनिश्चित करने पर भी ज़ोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में हम सफलता एवं ख्याति के नए मुकाम हासिल करेंगे.
यह भी पढ़ें:एनआईआरएफ रैंकिंग में लोहिया विधि विश्वविद्यालय लुढ़का, जानिए किसने लगाई छलांग