वाराणसी: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में अभी भी कई सवाल अनसुलझे हैं. लगातार भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह समेत होटल मालिक और आकांक्षा को आखिरी बार होटल तक पहुंचाने वाले संदीप सिंह समेत कुछ और ऐसे नाम सामने आ रहे हैं. जिनके तार आकांक्षा की मौत के प्रकरण से जुड़े जा रहे हैं. पुलिस जांच में कुछ ऐसी चीजें भी सामने आई है जिसमें कुछ राजनीतिक पार्टी के लोगों के भी शामिल होने की बातें सामने आ रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी ना होना इस पूरे मामले की जांच पर सवाल उठा रहा है. शायद यही वजह है कि आकांक्षा के परिजन लगातार अधिकारियों के ऑफिस से लेकर थाने तक के चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें सिर्फ यही भरोसा मिल रहा है कि गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी, लेकिन सवाल यही है कि आखिर पुलिस का इतना बड़ा नेटवर्क एक भोजपुरी सिंगर के नेटवर्क आगे क्या इतना फेल हो चुका है कि घटना के लगभग 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक उस सिंगर का पुलिस कोई पता नहीं लगा सकी है.
मधु दुबे का कहना है कि अभी तक पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. 24 घंटे से 48 घंटे का समय मांगा जा रहा है और सब समय बीता जा रहा है. आज आरोपी कहां है और किस हाल में है किसी को नहीं पता. मैंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस से मांगा तो मुझे देने से मना कर दिया, लेकिन वह सीसीटीवी फुटेज लीक हो गया.
आकांक्षा की मां का कहना है कि इसके पीछे सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के साथ बहुत से लोगों का हाथ है. होटल मैनेजर और वह लड़का जो आकांक्षा को आखिरी बार छोड़ने के लिए आया था जिसका नाम संदीप सिंह बताया जा रहा है. उसे पुलिस ने पकड़ कर छोड़ भी दिया. उससे पूछताछ करके पुलिस ने उसे जाने क्यों दिया यह सवाल अपने आप में बड़ा है. होटल मैनेजर जिसे कोई जानकारी ही नहीं है और उसने बिना पुलिस को सूचना दिए उसने ऐसे कैसे कमरे का ताला खोल दिया.
इन सवालों का जवाब मधु दुबे चाहती हैं. उनका कहना है कि जो भी लोग दोषी हैं उन सभी पर कार्रवाई हो. होटल मैनेजर सहित उस लड़के को तुरंत गिरफ्तार किया जाए जिसने आकांक्षा को आखिरी बार होटल तक छोड़ा था. इतना ही नहीं जिसके घर आकांक्षा पार्टी करने गई थी वह और उस व्यक्ति की पत्नी का नाम भी इस मामले में सामने आ रहा है उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए हालांकि यह दोनों एक राजनैतिक पार्टी से जुड़े बताए जा रहे हैं.