वाराणसी: भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 17 वीं पुण्यतिथि पर रविवार को दरगाह फातमान स्थित उनके रौजे पर अकीदत के साथ मनाई गई. हालांकि मोहर्रम के दौरान पुण्यतिथि पड़ी, इस वजह से उनके चाहने वालों ने इसे सादगी से मनाया. बनारस के अलावा देश दुनिया में भी उनके चाहने वालों ने अपने-अपने तरीके से उन्हें याद किया.
पुण्यतिथि पर उस्ताद की कब्रगाह पर उनके परिवार के सदस्यों के अलावा पूर्व विधायक अजय राय के पुत्र शांतनु राय, कांग्रेस नेता प्रमोद वर्मा, हाजी हसन इफ्तिखार हुसैन, नजमुल हसन, अफाक हैदर समेत तमाम लोग पहुंचे और उनकी कब्र पर अकीदत के फूल चढ़ाए. उनके कब्रगाह पर कुरानख्वानी और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई.
यह भी पढ़ें: भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की जयंती पर लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
बिस्मिल्लाह खां फाउंडेशन के प्रवक्ता शकील अहमद जादूगर ने कहा कि कहने को बनारस में कई विद्यायक और मंत्री हैं. प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है.लेकिन यहां आना जरूरी नहीं समझते. उन्होंने कहा कि शायद उस्ताद की कब्र पर अकीदत के फूल चढ़ाने का वक्त उनके पास न हो. उस्ताद हमारे नहीं देश की धरोहर थे. काशी में पले-बढ़े और सादगी भरा जीवन व्यतीत किया. उनके बनारसीपन कूट कूटकर भरा था. संगीत के क्षेत्र में उस्ताद के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. पुण्यतिथि पर उनके पौत्र रफ्फाक हैदर समेत अन्य लोग अकीदत के फूल चढ़ाने आए हैं.